Close

विमेन्स क्रिकेट- दीप्ति-पूनम ने रचा इतिहास (Indian Women Set New ODI World Record With 320 Runs)

Dipti-Poonam
पोशेफस्ट्रूम के सेनवेस पार्क में हुए विमेन्स वनडे इंटरनेशनल मैच में भारतीय महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा और पूनम राउत ने ओपनिंग विकेट के लिए 320 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की. साउथ अफ्रीका में हो रहे 4 देशों की वनडे सीरीज़ में आयरलैंड के ख़िलाफ़ उन्होंने यह कमाल दिखाया. दीप्ति शर्मा महज़ 12 रन से अपना दोहरा शतक बनाने से चूक गईं, वे 188 रन बनाकर आउट हुईं. वहीं पूनम 109 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुईं. इन दोनों की मैराथन पारी के बदौलत भारत ने आयरलैंड के सामने तीन विकेट पर 358 रन की चुनौती रखी. लेकिन आयरलैंड की टीम केवल 109 रन पर ऑलआउट हो गई और भारत ने 249 रन के विशाल अंतर से यह मैच जीत लिया. इस सीरीज़ में भारत ने अब तक के अपने तीनों ही मैच जीते हैं. दीप्ति और पूनम ने महिला क्रिकेट ही नहीं, पुरुष क्रिकेट को भी पीछे छोड़ते हुए क्रिकेट में ओपनिंग पार्टनरशिप में रिकॉर्ड साझेदारी करके इतिहास रच दिया है.
विशेष
* 19 साल की दीप्ति शर्मा, पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में 188 का स्कोर बनाया. उन्होंने 160 गेंदों में 27 चौके और 2 छक्के की मदद से 188 रन बनाएं. * इसी सीरीज़ में भारत की झूलन गोस्वामी द्वारा महिला क्रिकेटर के रूप 153 मैच खेलते हुए अधिकतम 181 विकेट लेने का भी रिकॉर्ड बना. * 1997 के वर्ल्ड कप में आस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क ने डेनमार्क के विरुद्ध डबल सेंचुरी (229 रन) बनाई थी. * पुरुष क्रिकेट में सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप श्रीलंका के उपुल थारंगा और सनथ जयसूर्या द्वारा इंग्लैंड के ख़िलाफ़ साल 2006 में 286 रन की थी.
- ऊषा गुप्ता

Share this article