Categories: Uncategorized

‘महाभारत’ के ‘इंद्रदेव’ सतीश कौल का कोविड की वजह से निधन(Indradev Of Mahabharat Satish Kaul Passes Away due to COVID-19)

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर आई है. ‘महाभारत’ में इंद्रदेव का रोल निभाने वाले सतीश कौल का निधन हो गया है. उन्होंने आज सुबह लुधियाना में आखिरी सांस ली. उनकी उम्र 73 साल थी और वो कोरोना से संक्रमित थे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक सतीश कौल काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. पिछले दिनों तबीयत खराब होने के बाद 8 अप्रैल को उन्हें हॉस्पिटलाइज कराया गया, जहां टेस्ट के बाद कोरोना संक्रमण का पता चला. इसके दो दिन बाद ही आज सुबह उन्होंने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया.

आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे सतीश कौल
सतीश कौल पिछले काफी समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. यहां तक कि उनके पास दवा और जरूरी सामान खरीदने के पैसे भी नहीं थे. पिछले साल ऐसी खबरें भी आई थीं कि सतीश कौल वृ्द्धाश्रम में रह रहे हैं, हालांकि बाद में सतीश कौल ने इन खबरों को सिर्फ अफवाह बताया था और कहा था कि वह लुधियाना में एक किराए के घर में रहते हैं. हालांकि पहले वह वृद्धाश्रम में ही रहते थे.

पिछले साल सतीश कौल एक बार फिर तब न्यूज़ में आ गए थे जब लॉकडाउन के दौरान महाभारत का दोबारा टेलीकास्ट किया जा रहा था. तब एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उन्हें कलाकार के तौर पर तो बहुत प्यार मिला अब इंसान के रूप में भी लोगों की मदद की जरूरत है.

बता दें कि 2011 में वो मुंबई से पंजाब लौट आए थे और उनकी आर्थिक हालत ठीक नहीं थी. खासकर लॉकडाउन के चलते उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई थी. इंटरव्यू के दौरान सतीश ने कहा था कि उनके पास दवाई और राशन जैसी आम ज़रूरतों के लिए भी पैसे नहीं हैं. गौरतलब है कि साल 2015 में सतीश कौल के कूल्हे की हड्डी फ्रैक्चर हो गई थी, जिसकी वजह से करीब ढाई साल वो बिस्तर पर ही रहे. इस वजह से उनकी आर्थिक हालत और खराब हो गई थी.

जहां तक सतीश कौल के करियर की बात है, तो उन्होंने ‘प्यार तो होना ही था’, ‘आंटी नंबर 1’ सहित करीब 300 हिंदी और पंजाबी फिल्मों में काम किया था, लेकिन उन्हें ‘महाभारत’ में भगवान इंद्र के किरदार से घर-घर में पहचान मिली थी. इसके अलावा ‘विक्रम और बेताल’ ने भी उन्हें काफी पॉपुलैरिटी दिलाई थी.


Merisaheli Editorial Team

Share
Published by
Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

महिलांनी मंगळसूत्र घालावे की नाही यावर केलेल्या भाष्यामुळे क्षिती जोग ट्रोल, मुग्धा गोडबोलेनी केला संताप व्यक्त ( Mugdha Godbole Gets Angry On Trollers Who Troll Kshiti Jog On Her Viral Reel)

 रील नेहमीप्रमाणे मी instagram वर पोस्ट केलं. शनिवारी एपिसोड येणार, गुरुवारपासून त्याचं प्रमोशन सुरू होतं.…

April 19, 2024

सोबत क्षणांची नाही तर कायमची आहे… (Togetherness Is Not For Moments But Forever…)

दत्तक मूल आणि पालक यांच्यातील नातं हे भावनिक असतं. ते तितक्याच पावित्र्यानं अन् संवेदनशीलतेनं सांभाळता…

April 19, 2024

किरण मानेंनी व्यक्त केल्या डॉ. बाबासाहेब आंबेडकरां प्रति भावना ( Kiran Mane Share His Feeling For Dr. Baba Saheb Ambedkar )

बौद्ध धम्म स्विकारताना डाॅ. बाबासाहेब आंबेडकरांनी एक पत्रक काढलंवतं, ज्यात त्यांनी तुकोबारायाच्या गाथेतल्या एका अभंगातली…

April 19, 2024

अक्षम्य (Short Story: Ashamya)

अर्चना पाटील मी केला तो व्यभिचार, तर मग अर्जुनने नवरा म्हणून ज्या गोष्टी केल्या, त्या…

April 19, 2024
© Merisaheli