Close

इंस्टेंट स्नैक: मसाला मिंट मखाना (Instant Snack: Masala Mint Makhana)

चाय के साथ टेस्टी और क्विक स्नैक्स बनाना चाहते हैं, तो ट्राई करें मसाला मिंट मखाना. सामग्री:
  • 2 कप मखाना
  • 1 टीस्पून मिंट पाउडर
  • नमक, कालीमिर्च पाउडर और चाट मसाला (तीनों स्वादानुसार)
  • 2 टेबलस्पून घी
विधि:
  • पुदीने के पत्तों को सुखाकर उसका पाउडर बना लें.
  • पैन में घी गरम करके धीमी आंच पर नमक, चाट मसाला और कालीमिर्च पाउडर डालकर भून लें.
  • मखाने डालकर कुरकरा होने तक भून लें.
  • चाय के साथ सर्व करें.
और भी पढें: क्रिस्पी मसाला पूरी (Crispy Masala Puri)

Share this article