Others

IPL 2017 नीलामी: कौन खिलाड़ी कितने में बिका और किसे नहीं मिला कोई ख़रीददार? (IPL 2017 auction: England’s Ben Stokes is first multi-millionaire )

नया साल, नई नीलामी, नए प्लेयर, जी हां, आईपीएल की नीलामी में खिलाड़ियों की जमकर बोली लगी. इस नीलामी में कुल 8 टीमों के लिए 143.33 करोड़ का बजट रखा गया. हर बार की तरह इस बार भी कई खिलाड़ियों को कोई ख़रीददार नहीं मिला, तो किसी का बेस प्राइज़ कम होने पर उसे ज़्यादा में ख़रीदा गया. आइए, एक नज़र डालते हैं खिलाड़ियों की नीलामी लिस्ट पर.

सबसे महंगे बिके ये खिलाड़ी

  • बेन स्टोक्स (इंग्लैंड) 14.5 करोड़ में पुणे ने ख़रीदा.
  • टायमल मिल्स (इंग्लैंड) 12 करोड़ में बंगलुरु ने ख़रीदा.
  • कागिसो रबाडा (द. अफ्रीका) 5 करोड़ में दिल्ली ने ख़रीदा.
  • ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड) 5 करोड़ में कोलकाता ने ख़रीदा.
  • पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) 4.5 करोड़ में दिल्ली ने ख़रीदा.

खिलाड़ी जो बिक गए

  • राजस्थान के अनिकेत चौधरी को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2 करोड़ में ख़रीदा.
  • अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद ख़ान को सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 करोड़ में ख़रीदा.
  • प्रवीण तांबे, बेस प्राइस 10 लाख, 10 लाख में हैदराबाद ने खरीदा.
  • मुंबई इंडियंस ने कर्ण शर्मा को 3.20 करोड़ में ख़रीदा, जबकि कर्ण की बेस प्राइज़ काफ़ी कम थी. 30 लाख थी उनकी बेस प्राइज़.
  • केरल के 23 साल के बासिल थंपी को गुजरात लायंस ने 85 लाख में ख़रीदा.
  • किंग्स इलेवन पंजाब ने वरुण एरॉन को 2.80 करोड़ में ख़रीदा.

खिलाड़ी जो नहीं बिके

  • ईशांत शर्मा को किसी टीम ने नहीं खरीदा. उनका बेस प्राइज़ 2 करोड़ रु. था. पिछले साल वो हैदराबाद की ओर से खेले थे.
  • इरफान पठान में किसी फ्रेंचाइजी ने रुचि नहीं दिखाई. पिछली बार वे पुणे की टीम में थे.
  • इमरान ताहिर भी नहीं बिके. वे मौजूदा आईसीसी रैंकिंग- टी-20 और वनडे में नंबर वन गेंदबाज हैं.
  • इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को भी किसी ने नहीं खरीदा.
  • मार्टिन गुप्टिल पिछले साल की तरह इस बार भी नहीं बिके.
  • चेतेश्‍वर पुजारा को कोई ख़रीददार नहीं मिला.
  • मनोज तिवारी को भी कोई ख़रीददार नहीं मिला.
  • ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लींगर, बेस प्राइज़ 50 लाख, किसी ने नहीं खरीदा.
  • एस बद्रीनाथ को भी किसी फ्रेंचाइज़ी ने नहीं ख़रीदा.
  • आरपी सिंह को किसी ने नहीं ख़रीदा.
  • श्रीलंका के तिसारा परेरा को भी कोई ख़रीददार नहीं मिला.

अंग्रेज़ खिलाड़ी रहे मालामाल, इंडियन का रहा बुरा हाल
आईपीएल 2017 में अंग्रेज़ खिलाड़ियों को बोलबाला दिखा. भारतीय खिलाड़ियों की स्थिति कुछ ठीक नहीं रही. ईशांत शर्मा जैसे प्लेयर को अभी तक किसी ने नहीं ख़रीदा.

धोनी से छिनी कप्तानी
नीलामी शुरू होने से पहले ही चौंकाने वाली ख़बर सामने आई. महेंद्र सिंह धोनी अब आईपीएल में भी कप्तानी नहीं कर पाएंगे. राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने उन्हें कप्तानी के पद से हटा दिया है. अब आप धोनी को कप्तानी करते नहीं देख पाएंगे.

श्वेता सिंह 

Shweta Singh

Share
Published by
Shweta Singh

Recent Posts

बीमारियों से दिलाएंगी छुटकारा अदरक की ये इफेक्टिव होम रेमेडीज़ (11 Surprising Health Benefits Of Ginger)

यूं तो अदरक हमारे रोज़मर्रा के खानपान में शामिल ही रहता है, फिर वो सुबह…

April 16, 2024

लहान मुलांना धाडस आणि जिद्दीचं बाळकडू देणाऱ्या ॲनिमेटेड ‘बुनी बियर्स’ चित्रपटाचे पोस्टर लॉंच! (The Poster Launch Of The Animated Movie ‘Bunny Bears’, Which Gives Courage And Stubbornness To Children!)

कोवळ्या वयात असणाऱ्या मुलांच्या अंगी चांगल्या संस्कारांची जर पेरणी झाली, तर मुलं मोठी होऊन नक्कीच…

April 16, 2024

‘कौन बनेगा करोडपती’च्या १६ व्या सीझनची घोषणा, अमिताभ बच्चनचा प्रोमो व्हायरल ( Kaun Banega Crorepati 16 Promo Registration Begins Amitabh Bachchan Announces It)

'कौन बनेगा करोडपती'च्या चाहत्यांसाठी एक आनंदाची बातमी आहे. अमिताभ बच्चन लवकरच त्यांच्या शोच्या 16व्या सीझनसह…

April 16, 2024
© Merisaheli