Close

आइरा खान के मंगेतर नूपुर शिखरे ने शेयर की प्री वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें, रेड रंग की साड़ी में सिंपल लुक में बेहद खूबसूरत लगीं आइरा (Ira Khan’s fiance Nupur Shikhare shares ADORABLE post for wife-to-be, Bride to be Ira looks beautiful in red saree)

आमिर खान (Aamir Khan) की लाडली आइरा खान (Ira Khan) की शादी को लेकर लगातार बज बना हुआ है. उनकी वेडिंग फेस्टिविटीज़ (Ira Khan And Nupur Shikhare's wedding festivities) शुरू हो चुकी हैं. कुछ ही देर बाद वो शादी के बंधन में बंध जाएंगी. इस बीच आइरा के मंगेतर नुपुर ने कल हुई वेडिंग फेस्टिविटीज की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो आइरा को अपनी बायको बनाने के लिए कितने एक्साइटेड हैं. 

कल हुई हल्दी और मेहंदी की रस्म

रिपोर्ट्स के अनुसार कल आइरा और नुपुर की मेहंदी और हल्दी की रस्में (Ira Khan-Nupur Shikhare Haldi and mehandi Ceremony) हुई जिसमें दोनों की फैमिली शामिल हुई. कल सुबह आमिर खान की दोनो एक्स वाइफ रीना दत्ता और किरण राव मराठी नउवारी साड़ी में सजधज कर बेटी की ससुराल शगुन की मेहंदी लेकर पहुंचीं. इस मौके की फोटोज़ और वीडियो कल खूब वायरल हुए. अब होनेवाले दूल्हे नूपुर शिखरे ने वेडिंग फंक्शन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें रेड साड़ी में आइरा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इन तस्वीरों के साथ नूपुर ने कैप्शन में लिखा, "तुम्हारे मंगेतर के तौर पर बस एक और दिन. I love you."  

सर पर ब्राइड टू बी का बैंड लगाए नजर आईं आइरा

इस बीच आइरा ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो सर पर ब्राइड टू बी का बैंड लगाए नजर आ रही हैं. और उन्होंने लिखा है कि मैं पूरे दिन इसे पहननेवाली हूं. उनकी इस पोस्ट से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो दुल्हन बनने को लेकर कितनी एक्साइटेड हैं.

आज होगी कोर्ट मैरेज, फिर ग्रैंड रिसेप्शन की है तैयारी

रिपोर्ट के अनुसार आज 2-4 बजे के बीच मुंबई के ताज लैंड्स होटल में दोनों रजिस्टर मैरेज करेंगे. इस मौके पर उनकी फैमिली, फ्रेंड्स और करीबी मौजूद रहेंगे. इसके बाद इसी होटल में शाम को ग्रैंड रिसेप्शन की भी तैयारी है.

8 जनवरी को उदयपुर में लेंगे फेरे

खबरों की मानें तो आज कोर्ट मैरेज करने के बाद दुल्हा -दुल्हन और उनकी फैमिली उदयपुर रवाना हो जाएंगे, जहां 8 जनवरी को दोनों की रॉयल वेडिंग होगी. इसके बाद 13 जनवरी को पापा आमिर खान बेटी के लिए मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट करेंगे, जिसमें बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स भी शामिल होंगे.

फिलहाल तो पूरी फैमिली जोर शोर से शादी की लास्ट मिनट प्रिपरेशन में बिजी है. और हमें और फैंस को दूल्हा दुल्हन के फर्स्ट लुक का इंतजार है.

Share this article