Close

इस शख्स को डेट कर रही हैं अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर, मालदीव में बॉयफ्रेंड के साथ मस्ती करती आईं नज़र (Is Arjun Kapoor’s sister Anshula Kapoor dating script writer Rohan Thakker? Anshula drops heartwarming video with her ‘most favourite boy’)

बोनी कपूर (Boney kapoor) की बेटी और बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) भले ही एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से दूर हैं, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग किसी स्टार से कम नहीं है. वे अक्सर बॉडी पॉजिटिविटी और मोटिवेशनल पोस्ट शेयर करती रहती हैं, जो जमकर वायरल होता है और सोशल मीडिया यूजर्स को बेहद पसंद आता है.

पिछले काफी समय से अंशुला अपने बॉडी ट्रांसफार्मेशन को लेकर भी चर्चा में हैं. वे अक्सर लड़की वेट लॉस जर्नी की झलकियां शेयर करती हैं, जिसे देखकर फैंस को भी फिटनेस के लिए मोटिवेशन मिलता है.

फिलहाल अंशुला कपूर बॉडी ट्रांसफार्मेशन को लेकर नहीं, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. खबर है कि उनकी ज़िंदगी में भी प्यार की एंट्री (Anshula Kapoor Boyfriend) हो चुकी है. वो स्क्रिप्ट राइटर रोहन ठक्कर (Rohan Thakkar) को डेट कर रही हैं और इसका हिंट उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दिया है.

दरअसल अंशुला कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह रोहन ठक्कर के साथ मालदीव में मस्ती करती नजर आ रही है. इस वीडियो के जरिए उन्होंने रोहन को बर्थडे विश किया है और उनके लिए स्पेशल नोट भी लिखा है, जिसे देखकर नेटीजन्स को पक्का यकीन हो गया है कि दोनों पक्का रिलेशनशिप में हैं.

वीडियो में आप देख सकते हैं अंशुला रोहन के साथ मस्ती करती नज़र आ रही हैं और उनके चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान नजर आ रही है. इस वीडियो के साथ कैप्शन में अंशुला ने लिखा तो, "मेरे सबसे पसंदीदा लड़के को जन्मदिन मुबारक हो, जो मेरी दुनिया को चारों ओर घुमाता है." अंशुला की इस पोस्ट पर रोहन ने भी क्यूट सा रिएक्शन दिया है.


इससे पहले अंशुला ने रोहन के साथ एक और रील शेयर की थी, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, खुशी का मतलब है rohanthakkar1511 के साथ हिंडोला की सवारी… #WhyGrowUp #LondonDiaries"

अंशुला का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. अंशुला की इस पोस्ट पर सेलेब्स और यूजर्स के जमकर कमेंट आ रहे हैं. फैंस को दोनों की कैमेस्ट्री को काफी पसंद आ रही है और वे लगातार उनसे सवाल कर रहे हैं कि क्या ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

Share this article