टीम इंडिया के मोस्ट एलिजिबल बैचलर्स की लिस्ट में शुमार क्रिकेटर शुभमन गिल (Shubhman Gill) का नाम कभी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) के साथ जुड़ा तो कभी सारा अली खान (Sara Ali Khan) के साथ, लेकिन कुछ समय से ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रिधिमा पंडित (Ridhima Pandit) और शुभमन गिल शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. हाल ही में ऐसी रिपोर्ट सामने आई थी कि एक्ट्रेस रिधिमा पंडित खुद से 9 साल छोटे क्रिकेटर शुभमन गिल से शादी करने जा रही हैं. अब एक्ट्रेस ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सच्चाई बताई है.
एक्ट्रेस ने साफ कर दिया है कि वह शुभमन गिल से शादी नहीं कर रही हैं. दरअसल, हाल ही में एक रिपोर्ट ऑनलाइन वायरल हुई थी, जिसमें दावा किया गया था कि ‘हमारी बहू रजनीकांत’ एक्ट्रेस इस साल दिसंबर में शुभमन गिल के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी. हालांकि अब रिधिमा ने यह क्लियर कर दिया है कि इन दावों में कोई सच्चाई नहीं है और यह सब महज एक अफवाह है. यह भी पढ़ें: ‘जो अच्छा हो और एक ही जगह पर…’ लव लाइफ को लेकर ऐसे हैं निया शर्मा के ख्याल, बताया- कैसा चाहिए लाइफ पार्टनर (Such are Nia Sharma Thoughts About Love Life, Told- What Kind of Life Partner Should She Want?)
टेलीचक्कर की खबर के मुताबिक, रिधिमा पंडित ने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरीज पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा कि मुझे कई पत्रकारों के फोन आ रहे थे, जिससे मेरी नींद खुली. वो मेरी शादी को लेकर मुझसे जानना चाह रहे थे, लेकिन कैसी शादी? मैं शादी नहीं कर रही और अगर मेरी जिंदगी में कोई ऐसी महत्वपूर्ण चीज हो रही होगी तो मैं खुद सबके सामने आकर अनाउंस करूंगी. उन्होंने कहा कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है.
एक्ट्रेस के इस रिएक्शन के बाद इतना तो तय हो गया है कि शुभमन गिल और रिधिमा पंडित रिलेशनशिप में नहीं हैं और न ही दोनों शादी करने वाले हैं. एक्ट्रेस ने अपने रिएक्शन से शादी की अफवाहों पर तो विराम लगा दिया है, लेकिन शुभमन गिल की तरफ से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
बता दें कि एक्ट्रेस इंडस्ट्री में काफी मशहूर हैं और उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और फैन्स के साथ खुद से जुड़ी अपडेट्स शेयर करती रहती हैं. रिधिमा पंडित को ‘बहू हमारी रजनीकांत’ और ‘खतरा खतरा खतरा’ जैसे शोज के लिए जाना जाता है. इसके अलावा उन्हें ‘बिग बॉस ओटीटी’ के पहले सीजन में भी देखा जा चुका है. यह भी पढ़ें: ‘खुद की शादी तो संभली नहीं…’ रिंकू धवन पर ईशा मालवीय ने किया पलटवार, जानिए किस वजह से छिड़ी दोनों में जुबानी जंग (‘Her Own Marriage Has Not Been Managed…’ Isha Malviya Hit Back at Rinku Dhawan, Know What Caused War of Words Between Two)
बहरहाल, मीडिया रिपोर्ट में यह बताया गया था कि शुभमन गिल और रिधिमा पंडित दिसंबर 2024 में राजस्थान के जयपुर में शादी कर सकते हैं. इसके साथ ही यह दावा किया गया था कि दोनों अपनी शादी को सीक्रेट रखना चाहते थे. इसके अलावा कुछ रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया था कि शुभमन और रिधिमा की शादी में फोन और मीडिया कवरेज की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी.
‘मेट्रो इन दिनों’ में सारा अली खान पहली बार आदित्य रॉय कपूर के साथ स्क्रीन…
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) जल्दी ही पैरेंट्स बनने वाले हैं.…
'अर्थ', 'कर्ज' आणि 'बसेरा' यांसारख्या दिग्गज चित्रपटांचा नायक राज किरण गेल्या अनेक वर्षांपासून बेपत्ता आहे.…
सई ताम्हणकरने अनेक हिंदी आणि मराठी चित्रपटांमध्ये काम केलं आहे. सध्या सई ताम्हणकर आगामी नवीन…
पीच जिसे आडू कहते हैं, सेहत के लिए बेहद फ़ायदेमंद है. इसमें फाइबर, मिनरल्स व…
बॉलीवूडचा भाईजान सलमान खानची गेल्या काही दिवसांपासून तब्येत ठीक नसून त्याच्यावर शस्त्रक्रिया करण्यात आली आहे.…