Close

इटालियन डिप (Italian Dip)

  सामग्री आधा कप बेक्ड बीन्स 1 टेबलस्पूून लाल मिर्च पाउडर आधा-आधा टीस्पूून ऑरिगेनो, विनेगर, कैप्सिको सॉस और लहसुन का पेस्ट 2 टेबलस्पूून चीज़ स्प्रेड थोड़ा-सा नमक और कालीमिर्च पाउडर सबको मिलाकर पीस लें. अन्य सामग्री 2 डंडी हरी प्याज़ (कटी हुई) विधि सभी सामग्री को मिक्स कर लें. ठंडा करने के लिए 1 घंटे तक फ्रिज में रखें. ककड़ी, गाजर और मूली के साथ सर्व करें.   यह भी पढ़ें: इटालियन सूजी ब्रेड (Italian Suji Bread)

Share this article