रणवीर सिंह की फिल्म 'सर्कस' 23 दिसंबर को थियेटरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लेकर लोगों का मिला-जुला रिस्पॉन्स आ रहा है. किसी…
रणवीर सिंह की फिल्म ‘सर्कस’ 23 दिसंबर को थियेटरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लेकर लोगों का मिला-जुला रिस्पॉन्स आ रहा है. किसी को फिल्म अच्छी लग रही है तो कोई इसे बकवास बता रहा है. इसी बीच अब एक बात सामने आ रही है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने रणवीर सिंह को थप्पड़ मार दिया था, जिससे हर कोई हैरान रह गया था. आइए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला.
रणवीर को जौकलीन ने मारा था थप्पड़ – फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में जैकलीन फर्नांडिस ने बताया कि उन्होंने शूटिंग के पहले दिन ही रणवीर को थप्पड़ मार दिया था. हालांकि बाद में उन्हें इस बात का काफी पछतावा भी हुआ था. एक्ट्रेस ने बात करते हुए कहा कि, “सर्कस की शूटिंग के पहले दिन मैं काफी डर गई थी. इस दौरान मैंने शॉट में वरुण और रणवीर को थप्पड़ मारा था. मैं इतनी ज्यादा परेशान हो गई थी कि मैंने सच में उन्हें थप्पड़ मार दिया था. उसके बाद मुझे लगा कि मैंने आइस ब्रोक की. मैं इतनी नर्वस थी कि मैंने सीन के लिए एक्टिंग नहीं की बल्कि उन्हें सच में थप्पड मार दिया था.”
जब जैकलीन ने ये बात बताई तो इसपर वरुण ने अपना गाल दिखाते हुए कहा कि, “हां अगर आप इसे बर्फ कहते हैं.” तो वहीं रणवीर ने भी जवाब देते हुए कहा कि, “हां जबड़ा तोड़ दिया, जिसके लिए मुझे बर्फ चाहिए थी.”
रणवीर सिंह का फिल्म में है डबल रोल – जहां तक रोहित शेट्टी की डायरेक्ट की हुई फिल्म सर्कस की बात है तो ये फिल्म 1960 की याद दिलाती है. फिल्म में रणवीर सिंह डबल रोल में नजर आए हैं, लेकिन वे एक-दूसरे के अस्तित्व से अंजान हैं. न सिर्फ रणवीर सिंह, बल्कि वरुण शर्मा भी इस फिल्म में डबल रोल प्ले कर रहे हैं.
जहां तक फिल्म ‘सर्कस’ के स्टारकास्ट की बात है तो इसमें रणवीर सिंह और जैकलीन फर्नांडिस के अलावा वरुण शर्मा और पूजा हेगड़े सहित कई कलाकार मौजूद हैं. तो वहीं फिल्म में दीपिका पादुकोण का कैमियो भी है. फिल्म को लेकर ज्यादातर लोगों का यही कहना है कि रोहित शेट्टी की ये फिल्म लोगों के दिलों को जीतने में नाकामयाब साबित रही है. वहीं अगर रणवीर सिंह के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो अब वो करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट लीड रोल में होंगी.
यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो अपनी डायट में शामिल करें लो-कार्ब…
अफवाहों के अनुसार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से मिली जान से मारने की धमकी…
'ससुराल सिमर का' में सिमर का किरदार निभाकर घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली एक्ट्रेस…
'तू जाने ना', 'तेरा होने लगा हूं', 'दिल दिया गल्लां', 'पहली नजर में', 'बाखुदा तुम्हीं…
सोती हुई काव्या को देख उसे तरस आया. बेचारी कैसे माहौल में आ गई है.…
बिग बॉस 16 का हिस्सा बनने के बाद शिव ठाकरे अपनी लाइफ में दिनोंदिन आगे…