Categories: FILMTVEntertainment

रणवीर सिंह को थप्पड़ मार चुकी हैं जैकलीन फर्नांडीस, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप (Jacqueline Fernandez Has Slapped Ranveer Singh, You Will, Be Shocked To Know The Reason)

रणवीर सिंह की फिल्म 'सर्कस' 23 दिसंबर को थियेटरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लेकर लोगों का मिला-जुला रिस्पॉन्स आ रहा है. किसी…

रणवीर सिंह की फिल्म ‘सर्कस’ 23 दिसंबर को थियेटरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लेकर लोगों का मिला-जुला रिस्पॉन्स आ रहा है. किसी को फिल्म अच्छी लग रही है तो कोई इसे बकवास बता रहा है. इसी बीच अब एक बात सामने आ रही है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने रणवीर सिंह को थप्पड़ मार दिया था, जिससे हर कोई हैरान रह गया था. आइए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रणवीर को जौकलीन ने मारा था थप्पड़ – फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में जैकलीन फर्नांडिस ने बताया कि उन्होंने शूटिंग के पहले दिन ही रणवीर को थप्पड़ मार दिया था. हालांकि बाद में उन्हें इस बात का काफी पछतावा भी हुआ था. एक्ट्रेस ने बात करते हुए कहा कि, “सर्कस की शूटिंग के पहले दिन मैं काफी डर गई थी. इस दौरान मैंने शॉट में वरुण और रणवीर को थप्पड़ मारा था. मैं इतनी ज्यादा परेशान हो गई थी कि मैंने सच में उन्हें थप्पड़ मार दिया था. उसके बाद मुझे लगा कि मैंने आइस ब्रोक की. मैं इतनी नर्वस थी कि मैंने सीन के लिए एक्टिंग नहीं की बल्कि उन्हें सच में थप्पड मार दिया था.”

ये भी पढ़ें: दीपिका से लेकर आलिया तक, ये हैं बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस (From Deepika To Alia, These Are The Highest Paid Actresses Of Bollywood)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जब जैकलीन ने ये बात बताई तो इसपर वरुण ने अपना गाल दिखाते हुए कहा कि, “हां अगर आप इसे बर्फ कहते हैं.” तो वहीं रणवीर ने भी जवाब देते हुए कहा कि, “हां जबड़ा तोड़ दिया, जिसके लिए मुझे बर्फ चाहिए थी.”

ये भी पढ़ें: पठान में शाहरुख के एब्स ने जीता फैंस का दिल, लेकिन उसे दिखाने में काफी शर्मा गए थे किंग खान (Shahrukh’s Abs Won The Hearts Of Fans In Pathan, But King Khan Was Too Shy To Show Them)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रणवीर सिंह का फिल्म में है डबल रोल – जहां तक रोहित शेट्टी की डायरेक्ट की हुई फिल्म सर्कस की बात है तो ये फिल्म 1960 की याद दिलाती है. फिल्म में रणवीर सिंह डबल रोल में नजर आए हैं, लेकिन वे एक-दूसरे के अस्तित्व से अंजान हैं. न सिर्फ रणवीर सिंह, बल्कि वरुण शर्मा भी इस फिल्म में डबल रोल प्ले कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: दीपिका के अलावा किसके लिए धड़कता है रणवीर सिंह का दिल, एक्टर ने दिया मजेदार जवाब (Apart From Deepika, For Whom Does Ranveer Singh’s Heart Beats, The Actor Gave A Funny Answer)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जहां तक फिल्म ‘सर्कस’ के स्टारकास्ट की बात है तो इसमें रणवीर सिंह और जैकलीन फर्नांडिस के अलावा वरुण शर्मा और पूजा हेगड़े सहित कई कलाकार मौजूद हैं. तो वहीं फिल्म में दीपिका पादुकोण का कैमियो भी है. फिल्म को लेकर ज्यादातर लोगों का यही कहना है कि रोहित शेट्टी की ये फिल्म लोगों के दिलों को जीतने में नाकामयाब साबित रही है. वहीं अगर रणवीर सिंह के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो अब वो करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट लीड रोल में होंगी.

Recent Posts

भोजन में शामिल करें लो-कार्ब फूड और कैलोरी को कहें बाय-बाय (Try These Food Items For Low Carb Diet)

यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो अपनी डायट में शामिल करें लो-कार्ब…

कहानी- सिर्फ़ तीन दिन (Short Story- Sirf Teen Din)

सोती हुई काव्या को देख उसे तरस आया. बेचारी कैसे माहौल में आ गई है.…

अब्दु रोजिक के बाद बिग बॉस-16 के शिव ठाकरे ने खोला अपना नया रेस्टोरेंट (After Abdu Rozik, Bigg Boss 16’s Shiv Thakare Opens His New Restaurant)

बिग बॉस 16 का हिस्सा बनने के बाद शिव ठाकरे अपनी लाइफ में दिनोंदिन आगे…

© Merisaheli