बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने शिखर पहाड़िया के साथ अपने रिश्ते को कन्फर्म कर दिया है. शिखर पहाड़िया के साथ अपने रिश्ते पर मुहर लगाने के बाद जान्हवी कपूर अपने रूमर्ड फ्रेंड को फैमिली डिनर पर ले गईं.
हमेशा सोशल मीडिया की सुर्ख़ियों में रहने वाली जान्हवी कपूर ने कभी भी शिखर पहाड़िया के साथ अपने रिलेशनशिप को स्वीकार नहीं किया। लेकिन जान्हवी कपूर शिखर पहाड़िया के साथ स्पॉट हो ही जाती है. हाल ही में जान्हवी को शिखर पहाड़िया के साथ अपनी कजिन रिया कपूर के घर के बाहर स्पॉट किया गया.
बीती रात फिल्म मेकर रिया कपूर ने अपने घर पर फैमिली डिनर रखा था. फैमिली डिनर में रिया कपूर ने जान्हवी कपूर के साथ शिखर पहाड़िया भी इन्वाइट किया था. रिया कपूर की इस प्राइवेट पार्टी में अर्जुन कपूर, खुशी कपूर और अंशुला कपूर भी इन्वाइटेड थे.
जान्हवी कपूर और शिखर पहाड़िया को रिया कपूर के घर बाहर स्पॉट किया गया. दोनों एक ही कार में थे. जैसे ही गाडी घर के बाहर पहुंची उसमें शिकार के साथ बैठी जान्हवी कपूर को देखकर पैपराजियों ने तस्वीरें क्लिक करनी शुरू कर दीं. ये देखकर जान्हवी का चेहरा शर्म से लाल हो गया. और जान्हवी हाथ से अपना चेहरा छिपाने लगी. तस्वीरें क्लिक करने के बाद जान्हवी और शिखर मुस्कुराने लगे.
काफी समय से ऐसी अफवाहें सुनने में आ रही थी कि शिखर और और जान्हवी रिलेशनशिप में हैं. लेकिन कुछ समय के लिए दोनों ने अपने रिश्ते से क्विट कर लिया था. लेकिन अब फिर दोनों एक साथ दिखाई देते हैं. हाल ही में शिखर और जान्हवी मालदीव्स वेकेशन के लिए गए थे. वेकेशन में एक साथ जाने के बाद से दोबारा उनका रिश्ता सुर्ख़ियों में आ गया है.
शिखर पहाड़िया को पहली बार एक्टर अनिल कपूर के जन्मदिन पर जान्हवी कपूर के पापा और फिल्म मेकर बोनी कपूर के साथ देखा गया था.
बोनी कपूर ने जब शिखर के शोल्डर पर हाथ रखकर तस्वीरें क्लिक कराई तो शिखर का चेहरा ब्लश करने लगा. इससे पहले दिल्ली एनसीआर में हुए कुणाल रावल के फैशन में शिखर के साथ स्पॉट हुई थीं. कपल की तस्वीरें तब भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.
जानकारी के लिए बता दें कि शिखर महाराष्ट्र के पूर्व मुखयमंत्री सुशील कुमार शिंदे के पोते हैं. पहले दोनों ने अपने रिश्ते से क्विट कर लिया था. लेकिन अब शिखर और जान्हवी को कई अवसरों पर साथसाथ देखा गया. फिल्म मेकर करण जौहर ने अपने चैट शो ' कॉफी विद करण' सीजन 7 के एक एपिसोड में जान्हवी और शिखर के रिश्ते की पुष्टि की थी.