- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
जान्हवी कपूर ने अपने स्वयंवर के ...
Home » जान्हवी कपूर ने अपने स्वयंव...
जान्हवी कपूर ने अपने स्वयंवर के लिए गिनाया इन एक्टरों का नाम, विजय देवरकोंडा के लिए कही ये बात (Janhvi Kapoor Counted The Names Of These Actors For Her Swayamvar, Said This For Vijay Deverkonda)

इन दिनों जान्हवी कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिली’ के प्रमोशन को लेकर पूरी तरह से व्यस्त हैं. ऐसे में हाल ही में उनके स्वयंवर को लेकर सवाल किया गया, जिसमें उनसे पूछा गया कि अगर उन्हें इसका मौका मिलता तो वो किन तीन एक्टरों को इसके लिए चुनतीं. हालांकि जान्हवी ने कहा कि वो फिलहाल सिंगल हैं किसी को डेट नहीं कर रही हैं. लेकिन उन्होंने तीन एक्टरों के नाम गिनाए जरूर. आइए जानते हैं कि जान्हवी कपूर ने किन तीन एक्टरों को अपने स्वयंवर के लिए चुना है.
जान्हवी ने लिया इन तीन एक्टरों का नाम – जाने माने एक वेब पोर्टल से बात करने के दौरान जान्हवी कपूर से स्वयंवर के लिए तीन लड़कों के नाम बताने को कहा, तो जान्हवी ने जल्दी-जल्दी में जवाब देते हुए रितिक रौशन, टाइगर श्रॉफ और रणबीर कपूर का नाम लिया. लेकिन तुरंत ही जान्हवी ने अपना जवाब बदल लिया, क्योंकि उन्हें याद आया कि रणबीर की तो शादी हो चुकी है. इसके बाद जान्हवी किसी दूसरे एक्टर के बारे में सोचने लगीं.
जान्हवी तीसरे लड़के का नाम सोच ही रही थीं कि उन्हें विजय देवरकोंडा का नाम सुझाया गया तब उन्होंने कहा कि, “वो प्रैक्टिकली मैरिड हैं.” यानी जान्हवी ने साफतौर पर ये इशारा किया कि वो फिलहाल भले ही मैरिड नहीं हैं लेकिन सीरियस रिलेशनशिप में हैं. आपको याद हो कि जब सारा अली खान और जान्हवी कपूर करण जौहर के शो कॉफी विद करण में गई थीं तो विजय देवरकोंडा के लिए उन्होंने ‘Cheese’ शब्द का इस्तेमाल किया था.
रश्मिका मंदाना के साथ है विजय देवरकोंडा के डेटिंग की अफवाह – आए दिन विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना साथ में नजर आते रहे हैं. अफवाहों का बाजार इस बात को लेकर काफी ज्यादा गर्म है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले की ही बात है जब दोनों साथ में मालदीव वेकेशन पर भी गए थे और फिर साथ में दोनों एयरपोर्ट पर नज़र भी आए थे.