दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और बोनी कपूर की बड़ी बेटी जान्हवी कपूर आज लाखों युवा दिलों पर राज करती हैं. फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली जान्हवी ने बहुत कम समय में इंडस्ट्री में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में जान्हवी कपूर ने अपने एक्टिंग डेब्यू को लेकर चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया है कि उन्हें बॉलीवुड में पहला ब्रेक कैसे मिला? आइए जानते हैं.


इंटरव्यू में जान्हवी कपूर ने स्वीकार किया कि उनके फिल्म उद्योग कनेक्शन ने ही उन्हें बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक दिया. एक्ट्रेस की मानें तो उनकी पहली दो फिल्मों के बाद उन्हें अच्छे-अच्छे ऑफर मिलने लगे और ऐसा ऑफर मिलना यह बताता है कि फिल्म मेकर्स ने आपके टैलेंट को देखकर ही उस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. यह भी पढ़ें: तो रणवीर सिंह की वजह से जान्हवी कपूर ने रिजेक्ट कर दी थी ‘सिंबा’, जानकर दंग रह जाएंगे आप (So Janhvi Kapoor Rejected ‘Simba’ Because Of Ranveer Singh, You Will Be Stunned To Know)


एक्ट्रेस ने बताया कि वो अपने आप को फिल्मों में कास्ट करने के लिए लोगों को पैसे नहीं दे सकती हैं. उन्हें अगर इंडस्ट्री में काम मिल रहा है तो वो उनके टैलेंट के दम पर ही मिल रहा है. जब उनसे इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या वो उन आलोचनाओं से पूरी तरह से उबर चुकी हैं, जिनकी वजह से वो पहले दिन से ही परेशान हो गई थीं. इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें इन सबसे कोई खास फर्क नहीं पड़ता है.


जान्हवी कपूर ने अपने खुलासे में कहा कि मैंने इसका विश्लेषण इस तथ्य पर किया है कि मुझे किस तरह के ऑफर मिल रहे हैं. अपनी पहली फिल्म को लेकर जान्हवी ने कहा कि मैं श्रीदेवी और बोनी कपूरी की बेटी हूं, शायद इस बात को लेकर लोगों में खासा उत्सुकता थी, इसलिए मुझे पहला बड़ा ब्रेक मिला और लोगों की यह उत्सुकता दूसरी फिल्म तक बढ़ गई.


जान्हवी की मानें तो अगर उन्हें अब कोई काम मिल रहा है तो यह उनके टैलेंट के आधार पर होना चाहिए. ऐसा नहीं है कि मैं लोगों को मुझे उनकी फिल्मों में लेने के लिए पैसे दे रही हूं. एक्ट्रेस ने कहा कि न तो वो इतनी अमीर हैं और न ही उनके पापा बोनी कपूर इतने अमीर हैं, लेकिन यह सच है कि फिल्म उद्योग कनेक्शन की वजह से मुझे बॉलीवुड में पहला ब्रेक मिला था. यह भी पढ़ें: जान्हवी कपूर ने पापा बोनी कपूर से बोला था इतना बड़ा झूठ, जानकर हैरान हो जाएंगे आप (Janhvi Kapoor Told Papa Boney Kapoor Such A Big Lie, You Will Be Surprised To Know)


गौरतलब है कि जान्हवी कपूर ने साल 2018 में ईशान खट्टर के साथ फिल्म 'धड़क' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद जान्हवी जोया अख्तर की शॉर्ट फिल्म नेटफ्लिक्स एंथोलॉजी घोस्ट स्टोरीज में नज़र आई थीं. इसके अलावा उन्हें 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल', 'रूही' और 'गुडलक जेरी' जैसी फिल्मों में काम किया है. उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो जल्द ही 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में नज़र आएंगी.