बॉलीवुड की नई लेकिन काफी फेमस एक्ट्रेस जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'मिली' को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं. लगातार वो अपनी इस…
बॉलीवुड की नई लेकिन काफी फेमस एक्ट्रेस जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘मिली’ को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं. लगातार वो अपनी इस फिल्म का प्रमोशन करने में लगी हुई हैं. फिल्म में जान्हवी के शानदार एक्टिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है. इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान जान्हवी ने स्टारडम को लेकर एक बयान देते हुए दिवंगत एक्टर राजेश खन्ना का जिक्र किया है, जो खबरों का अहम हिस्सा बन गया है. दरअसल जान्हवी ने कहा कि आज के जेनरेशन में और सुपरस्टार के युग में स्टारडम फैक्टर किस तरह से काम करता है और करता था. आइए जानते हैं क्या कुछ कहा है जान्हवी कपूर ने.
एक इंटरव्यू के दौरान जान्हवी कपूर ने राजेश खन्ना का उदाहरण देते हुए बताया कि वैसा स्टारडम आज के समय में किसी भी स्टार्स का नहीं है. जान्हवी ने बताया कि, “मुझे याद है पापा मुझे कहानियां सुनाते थे कि कैसे राजेश खन्ना की कार चली जाती थी और महिलाएं सिंदूर लेती थीं और इसे अपने मांग में डाल लेती थीं. मुझे नहीं लगता है कि वे आज किसी के लिए भी ऐसा करेंगी.”
जान्हवी कपूर ने जब से राजेश खन्ना को लेकर ये बात कही है, तब से उनका बयान चर्चा का विषय बन गया है. अब इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि राजेश खन्ना बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे पहले सुपरस्टार रहे हैं. उन्होंने लगातार एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया और हर किसी के दिल को जीत लिया था. उनकी पर्सनालिटी और उनका दमदार एक्टिंग हर किसी के सर चढ़कर बोलता था. ये उन दिनों की बात है जब सोशल मीडिया और पीआर का बोलबाला नहीं था. उन दिनों के स्टार्स के फैंस सच्चे होते थे जो अपने चहीते सितारों की एक झलक पाने के लिए किसी भी हद तक गुजरने को तैयार रहते थे.
फिल्म ‘मिली’ को लेकर काफी खुश हैं जान्हवी कपूर – भले ही जान्हवी कपूर की फिल्म ‘मिली’ बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पा रहा है, लेकिन फिल्म में एक्ट्रेस की दमदार एक्टिंग ने हर किसी के दिल को जीत लिया है, जिसकी वजह से हर कोई जान्हवी की तारीफ कर रहा है. ऐसे में जान्हवी की खुशी का ठिकाना नहीं है.
जहां तक जान्हवी कपूर के वर्क फ्रंट की बात है तो फिल्म ‘मिली’ के बाद अब वो जल्द ही फिल्म ‘जन गण मन’ में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म अगले साल 2023 में रिलीज होगी. गौरतलब है कि जब से जान्हवी ने फिल्मों में एंट्री की है, उसके बाद से उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज के समय में उनके पास काम की कोई कमी नहीं है.
मुंबई में हुए एक इवेंट में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी पत्नी कियारा आडवाणी के…
एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से एक और बुरी खबर सामने आ रही है. कई हिट टीवी शोज…
आज नवरात्रि के चौथे दिन अंबे मां के चौथे स्वरूप कूष्मांडा की पूजा-आराधना की जाएगी.…
“तुम्हें याद है हमारी पहली मुलाक़ात भी इसी तरह हुई थी. लाइब्रेरी में दोनों के…
बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने अपने प्रेगनेंसी पीरियड़ को खूब एंजॉय किया था और अब…
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर की लाडली बहन अंशुला कपूर (Arjun…