Categories: FILMTVEntertainment

राजेश खन्ना के स्टारडम को लेकर जान्हवी कपूर ने किया ये खुलासा, जानकर दंग रह जाएंगे आप (Janhvi Kapoor Made This Disclosure About Rajesh Khanna’s Stardom, You Will Be Stunned To Know)

बॉलीवुड की नई लेकिन काफी फेमस एक्ट्रेस जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'मिली' को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं. लगातार वो अपनी इस…

बॉलीवुड की नई लेकिन काफी फेमस एक्ट्रेस जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘मिली’ को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं. लगातार वो अपनी इस फिल्म का प्रमोशन करने में लगी हुई हैं. फिल्म में जान्हवी के शानदार एक्टिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है. इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान जान्हवी ने स्टारडम को लेकर एक बयान देते हुए दिवंगत एक्टर राजेश खन्ना का जिक्र किया है, जो खबरों का अहम हिस्सा बन गया है. दरअसल जान्हवी ने कहा कि आज के जेनरेशन में और सुपरस्टार के युग में स्टारडम फैक्टर किस तरह से काम करता है और करता था. आइए जानते हैं क्या कुछ कहा है जान्हवी कपूर ने.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

एक इंटरव्यू के दौरान जान्हवी कपूर ने राजेश खन्ना का उदाहरण देते हुए बताया कि वैसा स्टारडम आज के समय में किसी भी स्टार्स का नहीं है. जान्हवी ने बताया कि, “मुझे याद है पापा मुझे कहानियां सुनाते थे कि कैसे राजेश खन्ना की कार चली जाती थी और महिलाएं सिंदूर लेती थीं और इसे अपने मांग में डाल लेती थीं. मुझे नहीं लगता है कि वे आज किसी के लिए भी ऐसा करेंगी.”

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जान्हवी कपूर ने जब से राजेश खन्ना को लेकर ये बात कही है, तब से उनका बयान चर्चा का विषय बन गया है. अब इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि राजेश खन्ना बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे पहले सुपरस्टार रहे हैं. उन्होंने लगातार एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया और हर किसी के दिल को जीत लिया था. उनकी पर्सनालिटी और उनका दमदार एक्टिंग हर किसी के सर चढ़कर बोलता था. ये उन दिनों की बात है जब सोशल मीडिया और पीआर का बोलबाला नहीं था. उन दिनों के स्टार्स के फैंस सच्चे होते थे जो अपने चहीते सितारों की एक झलक पाने के लिए किसी भी हद तक गुजरने को तैयार रहते थे.

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कर जान्हवी कपूर भरती हैं अपना EMI, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा (Janhvi Kapoor Fills Her EMI By Posting Pictures On Social Media, The Actress Herself Revealed)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

फिल्म ‘मिली’ को लेकर काफी खुश हैं जान्हवी कपूर – भले ही जान्हवी कपूर की फिल्म ‘मिली’ बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पा रहा है, लेकिन फिल्म में एक्ट्रेस की दमदार एक्टिंग ने हर किसी के दिल को जीत लिया है, जिसकी वजह से हर कोई जान्हवी की तारीफ कर रहा है. ऐसे में जान्हवी की खुशी का ठिकाना नहीं है.

ये भी पढ़ें: तो इस तरह शुरु हुई थी प्रियंका और निक की दिलचस्प लव स्टोरी (So This Is How Interesting Priyanka And Nick’s Love Story Started)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जहां तक जान्हवी कपूर के वर्क फ्रंट की बात है तो फिल्म ‘मिली’ के बाद अब वो जल्द ही फिल्म ‘जन गण मन’ में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म अगले साल 2023 में रिलीज होगी. गौरतलब है कि जब से जान्हवी ने फिल्मों में एंट्री की है, उसके बाद से उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज के समय में उनके पास काम की कोई कमी नहीं है.

ये भी पढ़ें: पापा बोनी कपूर रोने लगे थे इसलिए फिल्म ‘मिली’ करने को तैयार हुई थी जान्हवी कपूर, एक्ट्रेस ने किया खुलासा (Papa Boney Kapoor Started Crying, So Janhvi Kapoor Was Ready To Do The Film ‘Mili’, The Actress Revealed)

Recent Posts

नवरात्रि स्पेशल- देवी कूष्मांडा (Navratri Special- Devi Kushmanda)

आज नवरात्रि के चौथे दिन अंबे मां के चौथे स्वरूप कूष्मांडा की पूजा-आराधना की जाएगी.…

कहानी- एक फांस (Short Story- Ek Phans)

“तुम्हें याद है हमारी पहली मुलाक़ात भी इसी तरह हुई थी. लाइब्रेरी में दोनों के…

© Merisaheli