Close

महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया संग उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंची जान्हवी कपूर, भस्म आरती में शामिल हुई एक्ट्रेस (Janhvi Kapoor Seeks Blessings At Ujjain’s Mahakaleshwar Temple With Boyfriend Shikhar Pahariya)

बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया महाकाल के दर्शन करने के लिए उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंची. रूमर्ड लवबर्ड के साथ फिल्म मेकर एटली भी नज़र आए. जान्हवी, शिखर और एटली ने मिलकर महाकाल का आशीर्वाद लिया. तीनों भस्म आरती में शामिल हुए.

एक्ट्रेस जान्हवी कपूर अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ आज तड़के महाकाल के दर्शन करने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंची. उनके साथ फिल्म मेकर एटली भी थे. 

तीनों की महाकाल दर्शन और भस्म आरती में शामिल होने की तस्वीरें न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं.

महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल के दर्शन करने पहुंची जान्हवी कपूर पिंक साड़ी में नज़र आईं जबकि उनके बॉयफ्रेंड शिखर वाइट कुरता-पायजामे पहने हुए दिखाई दिए. एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार जान्हवी कपूर सुबह की भस्म आरती में शामिल हुईं. एक्ट्रेस ने आरती के दौरान होने स्पेशल रिचुअल्स में भी शामिल हुईं.

पूजा के दौरान उनके साथ शिखर भी नज़र आए. पूजा अर्चना के बाद मंदिर के पुजारी ने जान्हवी और शिखर को आशीर्वाद दिया। साथ की बाबा महाकाल की फोटो भी दी. 

https://x.com/ygauravyadav/status/1731550321678352700?s=20

बता दें कि अभी तक जान्हवी ने सोशल मीडिया पर अपने उज्जैन विजिट की फोटोज शेयर नहीं की हैं.

Share this article