टेलीविज़न के स्टार टीवी कपल माही विज (Mahhi Vij) और जय भानुशाली (Jay Bhanushali) यूं तो अपनी क्यूट सोशल मीडिया पोस्ट्स के ज़रिये हमेशा की न्यूज़ में बने रहते हैं. लेकिन फिलहाल कपल को लेकर जो न्यूज़ आ रही है, वो डरा देनेवाली है. जी हां उनसे जुड़ी एक चौंका देनेवाली खबर सामने आई है. उनके एक नौकर ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है, जिसके बाद जय और माही दोनों अपनी बेटी तारा के लिए बहुत डरे हुए हैं. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.
जय भानुशाली और माही विज ने कल् यानी 30 जून को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. इस शिकायत में उन्होंने कहा है कि उनके कुक ने उन्हें और उनकी दो साल की बेटी तारा को जान से मारने की धमकी दी है. माही ने इस डरा देनेवाली खबर को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर भी किया था. हालांकि, बाद में उन्होंने सारे ट्वीट्स डिलीट कर दिए. माही विज ने अब इस मामले बारे में खुलकर बात की है.
उन्होंने बताया, “उसे रखे हुए 3 दिन ही हुए थे और हमें पता चला कि वो चोरी कर रहा है. मैंने जय के आने का इंतजार किया, ताकि उसे सब बता सकूं. जैसे ही जय आया, उसने कुक के साथ बिल सेटल करने की कोशिश की. लेकिन कुक को पूरे महीने का पैसा चाहिए था. जब जय ने इसकी वजह पूछी तो उसने कहा- 200 बिहारी लाकर खड़ा कर दूंगा. वो नशे में धुत था और उसने हमें गलियां देनी शुरू कर दी.” माही ने बताया कि उसने उन्हें चाकू से मारने की धमकी दी है. उस कुक उनकी बेटी तारा की खंजर घोंपने की धमकी भी दी है.
माही ने आगे बताया, “हम पुलिस के पास गए. मुझे कुछ भी हो जाए उसका डर नहीं, लेकिन मैं अपनी बेटी के लिए डर रही हूं.” आखिरकार जय और माही ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई और कुक को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन बाद में जमानत पर उसे छोड़ दिया गया. इस बात माही अब डरी हुई हैं. अपना डर ज़ाहिर करते हुए माही ने बताया, “जब हम पुलिस स्टेशन गए तब भी वो मुझे फोन करता रहा. मेरे पास उसकी सारी कॉल रिकॉर्डिंग्स हैं. हर जगह इतना कुछ हो रहा है, उसे देखकर बहुत डर लगता है. क्या होगा अगर वो मुझे छूरा घोंप दे? अगर मुझे कुछ हुआ तो लोग बाद में विरोध करेंगे. फिर इसका क्या प्वॉइंट है? मैं अपनी फैमिली की सिक्योरिटी को लेकर डरी हुई हूं. मैंने सुना है वो बेल पर बाहर आ गया है. क्या होगा अगर वो सच में मेरे घर के बाहर लोगों को लेकर आए और हमें टारगेट करे?”
माही ने बताया कि इस कुक को उन्होंने अपने किसी फ्रेंड की सिफारिश पर रखा था. कुक ने नौकरी पाने के लिए अपने परिवार का वास्ता दिया था. पहले वो ज्यादा सैलरी मांग रहा था, लेकिन फिर बातचीत के बाद उन्होंने कुक को वो सैलरी दी जो वो देना चाहते थे. लेकिन फिर उसने घर में चोरी करनी शुरू कर दी. फिलहाल जय भानुशाली और माही विज खुद इस इंसीडेंस से शॉक्ड हैं.
हिंदी फिल्मों के पॉपुलर निर्देशक और निर्माता बीआर चोपड़ा के टीवी सीरियल 'महाभारत' में शकुनि…
बिग बॉस ओटीटी के फैंस के लिए खुशखबरी हैं. बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान…
विद्यार्थ्यांचा एक गट नृत्याच्या स्पर्धेत भाग घेतो आणि पहिले बक्षीस पटकावतो. जागतिक परिषदेसाठी त्यांची निवड…
तुमने मुझे लिखामैंने तुमकोआपस में कविताएं बदलकर भीहम स्वयं को पढ़ सकते हैं अधूरे तुम…
“ऐ सफ़ेद सूट..!” मैं ठिठक गई. समीर मेरी ओर ही आ रहे थे. मैं डर…
शादी के तीन महीने बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने फैन्स के साथ गुड न्यूज़…