Close

मालदीव वेकेशन से जेनिफर विंगेट ने शेयर की लेटेस्ट फोटोज़, एक्ट्रेस की ब्यूटी, मस्ती और ग्रेस को देखते रह गए फैन्स… (Jennifer Winget Shares Latest Pictures From Maldives Vacation, Fans Say- Hottest Girl On The Planet)

जेनिफर विंगेट ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनका शायद ही कोई हेटर हो, उनको सभी प्यार करते हैं और उनके टैलेंट और ब्यूटी के सभी क़ायल हैं. जेनिफ़र काफ़ी पॉपुलर हैं और उनकी फ़ैन फॉलोइंग भी अच्छी ख़ासी है. फ़िलहाल जेनी मालदीव में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं और वहां से फ़ोटोज़ और वीडियोज़ भी शेयर कर रही हैं.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/CwU4jmYtSVT/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

पहले एक्ट्रेस ने बीच से एक हैप्पी वीडियो शेयर किया था जिसे लोगों ने काफ़ी पसंद किया और अब जेनी ने मालदीव से 10 तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वो अलग-अलग आउटफ़िट्स और पोज़ में नज़र आ रही हैं.

जेनी की इन तस्वीरों पर फैन्स काफ़ी प्यार बरसा रहे हैं. कोई उनको हॉटी और ब्यूटी कह रहा है तो कोई उनसे शादी करने की बात कर रहा है. फ़ैन्स कह रहे हैं कि जेनी की क्लास, ब्यूटी और ग्रेस के आगे हम निशब्द हैं.

बहुत से फ़ैन्स उनके टीवी शो को मिस करने की बात भी कर रहे हैं. बेहद की माया और बेपनाह की ज़ोया को वो मिस कर रहे हैं और उनसे कह रहे हैं कि टीवी पर उन्हीं शो के साथ वापसी करो…

जेनी पहली पिक्चर में बैकलेस नज़र आ रही हैं जिसमें उनका टोंड फ़िगर नज़र आ रहा है, आगे की कुछ पिक्चर्स में वो बिकिनी में, पूल में, झूले पर, पेड़ पर उल्टा लटके हुए, रिलैक्स करते हुए दिख रही हैं. आप भी देखें जेनिफ़र की ये खूबसूरत तस्वीरें…

Share this article