ब्लॉकबस्टर मूवी कभी ख़ुशी कभी ग़म को भला कौन भूल सकता है. उसके हर करैक्टर को आज भी लोग याद करते हैं और ख़ासतौर से पूजा उर्फ़ पू का किरदार तो काफ़ी एंटरटेनिंग था, जिसे करीना कपूर ने निभाया था लेकिन उनके बचपन का रोल किया था चाइल्ड आर्टिस्ट मालविका राज ने. अब मालविका हो चुकी हैं बड़ी और उन्होंने सगाई रचा ली है.
मालविका ने बिज़नेसमैन बॉयफ्रेंड प्रणव बग्गा से सगाई की है. मालविका ने अपनी एंगेजमेंट में खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है. एक्ट्रेस ने रोमांटिक कैप्शन भी लिखा है कि हम यहां हैं, लंबे इंतज़ार के बाद अब ये हमारा वक़्त है, हम यहां हैं जहां हमें होना चाहिए… लव यू.
इसके अलावा उनकी सगाई तुर्की की बेहद खूबसूरत लोकेशन पर हुई है. बैकग्राउंड में हॉट एयर बलूंस हैं, मालविका ने वाइट गाउन पहना है और प्रणव ने भी वाइट शर्ट और पैंट पहना है. दोनों ट्विनिंग कर रहे हैं.
मालविका ने रोमांटिक पिक्चर्स इंस्टा पर शेयर की हैं और उनके दोस्त व सेलेब्स उनको बधाई दे रहे हैं. शायद कम ही लोग जानते हैं कि मालविका अनीता राज की भतीजी हैं यानी वो जगदीश राज की पोती हैं. बड़े होकर मालविका ने कई फ़िल्में की और अपनी पहचान बनाई.