सुपर स्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' (Kabhi Eid Kabhi Diwali) इन दिनों चर्चा में हैं. फिल्म की तैयारियां ज़ोरो पे…
सुपर स्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ (Kabhi Eid Kabhi Diwali) इन दिनों चर्चा में हैं. फिल्म की तैयारियां ज़ोरो पे हैं. फिल्म के सेट से बिग बॉस फेम शहनाज गिल की नई तस्वीर फिल्म सामने आई है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि एक्ट्रेस की यह तस्वीर फिल्म के सेट से लीक हो गई है.फिल्म की इस लेटेस्ट तस्वीर में एक्ट्रेस के साथ एक चाइल्ड आर्टिस्ट भी हैं.
सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) की लेटेस्ट फोटो वायरल हो रही है. इस लेटेस्ट तस्वीर में उनके साथ एक चाइल्ड आर्टिस्ट भी है. सोशल मीडिया पर छाई इस तस्वीर को देखकर फैंस यह अनुमान लगा रहे हैं कि शहनाज़ की यह तस्वीर फिल्म कभी ईद कभी दीवाली के सेट की है. फैंस इस बात का भी दावा कर रहे हैं कि वायरल हो रही यह फोटो फिल्म कभी ईद कभी दिवाली के सेट की है. तस्वीर के बैक राउंड में एसकेएफ की टी-शर्ट के साथ क्रू मेंबर भी दिखाई दे रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा म सुनाई दे रहा है कि बिग बॉस कंटेस्टेंट फिल्म कभी ईद कभी दिवाली में जस्सी गिल के ऑपोजिट नज़र आएँगी. कुछ दिन पहले ही फिल्म के बारे में ऐसी खबर भी सुनने में आ रही थी कि सलमान खान के जीजा आयुष खान ने यह फिल्म छोड़ दी है.
शहनाज़ गिल की इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस ने ट्वीटर अपनी ख़ुशी जाहिर की हैं. एक ने लिखा, ”अरे तुमने #शहनाज़ गिल का पिक देखा #कभी ईद कभी दीवाली के सेट से जो लीक हुआ ??? अंत में अनऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गया.”
लीक हुई तस्वीर के बार में अभी तक शहनाज़ गिल और सलमान की तरफ से कोई ऑफिशयल बयां नहीं आया है. ऐसी भी अटकलें लगाईं जा रही हैं फिल्म में श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी भी दिखाई देने वाली हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म के मेकर्स ने फिल्म का टाइटल ‘कभी ईद कभी दिवाली’ से बदलकर वापस इसके पुराने नाम ‘भाईजान’ से रिलीज करने का निर्णय किया है.
और भी पढ़ें: करण कुंद्रा ने जन्मदिन पर तेजस्वी प्रकाश के साथ शेयर की रोमांटिक फोटो, फैंस ने भी बताया एक्टर को दुनिया का ‘बेस्ट बॉयफ्रेंड’, सेट किया मेजर कपल गोल (Karan Kundrra Shares A Glimpse Of His Romantic Photo With Tejasswi Prakash On Her Birthday, fans Declare Him ‘Best Boyfriend In The World’)
हिंदी सिनेमा में 90 के दशक के मशहूर एक्टर और एक्ट्रेसेस के बीच लव स्टोरीज़…
"केवल मांजी ही नहीं बदल रही थीं. उनके प्रति मेरा सम्मान भी कब दिखावटी से…
कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा का 'द कपिल शर्मा शो' दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर…
राजस्थान के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में ड्रीमी वेडिंग कर आखिरकार सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा…
बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra-Kiara Advani) इंटरनेट पर छाए हुए…
बॉलीवुड के पॉपुलर लवबर्ड सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की परमानेंट बुकिंग हो चुकी हैं.…