हाल ही में सिंघम एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने बेबी बॉय को जन्म दिया है. इन दिनों एक्ट्रेस मदरहुड को एन्जॉय कर रही हैं. बेटे को जन्म देने के बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाला नोट लिखा है. इस नोट को शेयर करते हुए काजल ने बताया है कि डिलीवरी ग्लैमरस नहीं, लेकिन ये खूबसूरत हो सकती है.
एक्ट्रेस काजल अग्रवाल और उनके पति गौतम किचलू के घर 19 अप्रैल को बेबीबॉय का आगमन हुआ है. उसी दिन एक्ट्रेस की बहन निशा अग्रवाल ने इस गुड न्यूज़ को सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया था. और आज काजल अग्रवाल ने अपनी डिलीवरी के बारे में बात करते हुए सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाला नोट शेयर किया है.
एक्ट्रेस ने अपने मैटरनिटी शूट में से प्यारी सी फोटो शेयर की है. इस फोटो में काजल गोल्डन कलर की ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही है. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने कहा है कि बेटे नील को जन्म देने के पहले और बाद में वे कैसा महसूस कर रही हैं.
काजल ने प्रेग्नेंसी के दौरान भी सोशल मीडिया पर अपने अच्छे और बुरे अनुभवों को शेयर किया था और अब बेटे के जन्म के बाद भी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लम्बा-चौड़ा नोट पोस्ट किया है. काजल ने प्रेग्नेंसी के दौरान भी सोशल मीडिया पर अपने अच्छे और बुरे अनुभवों को शेयर किया था और अब बेटे के जन्म के बाद भी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लम्बा-चौड़ा नोट पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि मैं इस दुनिया में अपने बेटे नील का स्वागत करने के लिए एक्साइटेड हूं. उन्होंने इस नोट में यह भी बताया है कि जन्म के ठीक बाद बेटे नील को अपने गले लगाने उनकी ऐसी यादगार फीलिंग है, जिसे वे शब्दों में बयां नहीं कर सकती हैं.
”हमारा जन्म उत्साहजनक और लंबा प्रोसेस था, फिर भी सबसे संतोषजनक अनुभव था. उस एक पल ने मुझे प्यार की सबसे गहरी क्षमता को समझाया, मुझे जबरदस्त कृतज्ञता का अनुभव कराया और मेरे शरीर के बाहर मेरे दिल की जिम्मेदारी का एहसास कराया- हमेशा के लिए और एक ही समय में.” आगे उन्होंने लिखा, ”बेशक यह आसान नहीं था- 3 रातों की नींद हराम, जो सुबह-सुबह खून बहना, डकार लेना सीखना और खिंची हुई त्वचा, फ्रोज़न पैड्स, ब्रेस्ट पंप, लगातार चिंता, अगर आप सब कुछ ठीक कर रहे हैं, तो भी चिंता बनी रहती है. असल बात तो यह है कि डिलीवरी ग्लैमरस नहीं है, लेकिन यह निश्चित रूप से सुंदर हो सकती है.”
डिलीवरी के बारे में नोट को खत्म करते हुए काजल ने लिखा है, ”लेकिन सुबह के कुछ घंटे ऐसे भी थी जब हम गले मिलते हैं, आत्मविश्वास के साथ एक-दूसरे की आंखों में देखते थे. छोटे-छोटे किस करते, चुप्पी के कुछ पल -जब केवल हम दोनों ही होते, एक दूसरे के साथ इस वंडरफुल जर्नी में आगे बढ़ रहे थे, वास्तव में डिलीवरी ग्लैमरस नहीं है, लेकिन ये खूबसूरत हो सकती है.”
हिंदी फिल्मों के पॉपुलर निर्देशक और निर्माता बीआर चोपड़ा के टीवी सीरियल 'महाभारत' में शकुनि…
बिग बॉस ओटीटी के फैंस के लिए खुशखबरी हैं. बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान…
विद्यार्थ्यांचा एक गट नृत्याच्या स्पर्धेत भाग घेतो आणि पहिले बक्षीस पटकावतो. जागतिक परिषदेसाठी त्यांची निवड…
तुमने मुझे लिखामैंने तुमकोआपस में कविताएं बदलकर भीहम स्वयं को पढ़ सकते हैं अधूरे तुम…
“ऐ सफ़ेद सूट..!” मैं ठिठक गई. समीर मेरी ओर ही आ रहे थे. मैं डर…
शादी के तीन महीने बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने फैन्स के साथ गुड न्यूज़…