Categories: FILMEntertainment

कंगना ने अब साधा गांधी जी पर निशाना, कहा, गांधी चाहते थे भगत सिंह को फांसी हो (Kangana Ranaut now slams Mahatma Gandhi, says Gandhi ‘never supported’ Bhagat Singh)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के ‘भीख में मिली आजादी’ वाले बयान पर अभी विवाद थमा भी नहीं है और देश भर में उन पर कई FIR दर्ज हो चुकी हैं, इसके बावजूद पंगा गर्ल चुप नहीं बैठ रही हैं और एक बार फिर उन्होंने एक विवादित पोस्ट शेयर करके पंगा ले लिया है. इस बार उन्होंने महात्मा गांधी पर निशाना साधा है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके कंगना ने महात्मा गांधी को भूखा और चालाक कह दिया है और ये तक कह दिया कि महात्मा गांधी चाहते थे कि भगत सिंह को फांसी हो जाए.

दरअसल कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक न्यूजपेपर की पुरानी कटिंग और दो लंबे मैसेज पोस्ट किए हैं. इस पोस्ट के जरिए एक बार फिर कंगना ने ‘भीख में मिली आजादी’ वाले बयान पर अपना पक्ष रखा है. न्यूज पेपर का आर्टिकल शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि आप या तो गांधी के फैन हो सकते हैं या फिर नेताजी के सपोर्टर. आप दोनों नहीं हो सकते. इसका फैसला खुद करें.

थप्पड़ खाने से नहीं मिली आजादी

पहले मैसेज में कंगना ने लिखा है, “जो लोग आजादी के लिए लड़े थे, उन्हें सत्ता के भूखे और चालाक लोगों ने अंग्रेज़ों के हवाले कर दिया था, क्योंकि उनमें न तो हिम्मत थी और न ही खून में उबाल. ये वही लोग थे, जिन्होंने हमें सिखाया कोई तुम्हारे एक गाल पर थप्पड़ मारे तो अपना दूसरा गाल भी आगे कर दो और इससे तुम्हें आजादी मिल जाएगी. ऐसे नहीं मिलती आज़ादी, इससेसिर्फ भीख मिलती है. इसलिए अपने हीरो को समझदारी से चुनें.’

गांधी चाहते थे भगत सिंह को फांसी हो

कंगना ने अपनी दूसरी पोस्ट में लिखा, ‘गांधी ने कभी भगत सिंह और नेताजी का सपोर्ट नहीं किया. कई सबूत हैं जो बताते हैं कि गांधीजी चाहते थे कि भगत सिंह को फांसी हो जाए. इसलिए आपको तय करना है कि आप किसे सपोर्ट करते हैं. क्योंकि इन सबको अपनी यादों में रखना और इनकी जयंती पर विश करना काफी नहीं है. सच कहूं तो इस तरह की चुप्पी मूर्खता ही नहीं, बल्कि गैरजिम्मेदाराना भी है. लोगों को अपने इतिहास और अपने हीरोज के बारे में पता होना चाहिए.’

इस बयान पर हुआ था बवाल

बता दें कि हाल ही में कंगना रनौत एक न्यूज चैनल के प्रोग्राम में कह दिया था कि 1947 में आजादी नहीं बल्कि भीख मिली थी. असल में आजादी साल 2014 में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद मिली है. उनके इस बयान से देश भर में बवाल मचा हुआ है. देशभर में उनके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं और उनके खिलाफ एफआईआर भी की गई है. इतना ही नहीं, लोग इस बयान के आधार पर भारत सरकार से कंगना को दिया पद्मश्री अवॉर्ड वापस लेने की मांग भी कर रहे हैं. वो विवाद अभी थमा भी नहीं है और अब गांधी जी के खिलाफ बयान देकर एक बार फिर कंगना विवादों में घिरती नज़र आ रही हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

चंपी… गुणाची की…(Champi… Gunachi Ki…)

चंपी… हेड मसाज ही लाख दुखो की एक दवा हैं…असं म्हणतात. ते खोटं नाही पण…

April 18, 2024

वजन वाढल्यामुळे बरेच सिनेमे हातचे गेले पण… चमकीलाच्या भूमिकेबद्दल स्पष्टच बोलली परिणीती चोप्रा  (Parineeti Chopra Opens Up On Losing Work And Avoiding Public Appearances After Gaining Weight For Amar Singh Chamkila Movie )

परिणीती चोप्राने नुकत्याच प्रदर्शित झालेल्या अमर सिंग चमकीला या चित्रपटात अमरजोत कौरची भूमिका साकारण्यासाठी 15…

April 18, 2024

आलिया भट्टचे नाव टाइम मॅगझीनच्या १०० प्रभावशाली व्यक्तींच्या यादीत, या कलाकारांचाही समावेश(Alia Bhatt Dua Lipa And Dev Patel Named In Time Magazine 100 Most Influential People Of 2024)

'टाइम' मासिकाने बुधवारी २०२४ या वर्षातील सर्वात प्रभावशाली व्यक्तींची यादी जाहीर केली. या यादीत बॉलिवूड…

April 18, 2024

टाइगर श्रॉफ-  मैं कभी भी इसकी भरपाई नहीं कर पाऊंगा… (Tiger Shroff- Main Kabhi Bhi Iski Bharpai Nahi Kar Paunga…)

एक्शन हीरो के रूप में अपना एक अलग मुक़ाम बनाया है टाइगर श्रॉफ ने. उनसे…

April 17, 2024

मुलांनी लिव्ह इनमध्ये राहण्याच्या झीनम अमानच्या विधानावरुन जुंपले शीतयुद्ध, सायरा बानू आणि मुमताज यांच्या प्रतिक्रिया चर्चेत ( After Mumtaz, Now Saira Banu Speaks On Zeenat Aman’s Advocacy For Live-In Relationships)

जेव्हापासून झीनत अमानने सोशल मीडियावर प्रवेश केला, तेव्हापासून त्या तरुण पिढीमध्ये लोकप्रिय झाल्या आहे. झीनत…

April 17, 2024
© Merisaheli