- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
अक्सर ‘ट्रोलिंग’ का ...
Home » अक्सर ‘ट्रोलिंग’...
अक्सर ‘ट्रोलिंग’ का शिकार हुई कंगना रनौत ने किया ऐसा कुछ कि लोग करने लगे जमकर तारीफ़,जानिए क्या किया कंगना रनौत ने! (Kangana Ranaut Planted Trees, Gets Praised By People)

एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी बेबाकी और बिंदास बयानबाजी से अक्सर लोगों के ताने और नफरत का शिकार होती रहती हैं लेकिन इस बार कंगन रनौत ने कुछ ऐसा काम किया है जिससे लोग उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं.दरअसल कंगना रनौत ने अपने सोशल अकॉउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में कंगना पेड़ लगाती दिख रही हैं. कंगना ने इन तस्वीरों के जरिए बताया कि उन्होंने 20 नए पेड़ लगाए हैं.
पेड़ लगाने के साथ-साथ कंगना रनौत ने मुंबई के बीएमसी प्रशासन और गुजरात टूरिज्म को नसीहत भी दे दी. अपनी इन तस्वीरों के साथ कंगना रनौत ने एक लम्बा सा नोट भी लिखा है जिसमे उन्होंने सरकार को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की बात कही है.
तस्वीरों के साथ इस कैप्शन में कंगना रनौत ने लिखा है, ‘आज मैंने 20 पेड़ लगाए हैं.हम सिर्फ प्रकृति से सिर्फ मांगते हैं बल्कि कभी ये भी पूछना चाहिए कि हम प्लानेट को क्या दे सकते हैं !!! हाल ही में हुए ताउते तूफ़ान ने मुंबई के लगभग 70 प्रतिशत पेड़ों को नुकसान पहुंचाया है जब की गुजरात में 50 हज़ार से भी ज्यादा पेड़ों का नुकसान हुआ है. इन पेड़ों को फिर से आने में सालों का समय लगेगा. हर साल हम इन पेड़ों को ऐसे कैसे खो सकते हैं ? इन पेड़ों की क्षतिपूर्ति कौन करेगा ?हम अपने शहर को इमारतों के जंगल में परिवर्तित होने से कैसे रोक सकते हैं ? हमे खुद से सवाल पूछना चाहिए कि हम देश के लिए क्या कर रहे हैं ?’
कंगना रनौत के इस नोट पर लोगों के जबरदस्त कमेंट भी आ रहे हैं कुछ लोग उनके इस काम की तारीफ़ कर रहे हैं तो कुछ लोग इसे कंगना का ड्रामा भी बता रहे हैं. इसी नोट में कंगना रनौत ने आगे लिखा है , ‘मैं मुंबई के बीएमसी प्रशासन और गुजरात के पर्यटन विभाग से विनती करती हूँ कि ज्यादा से ज्यादा पीपल,बरगद और नीम के पेड़ लगाएं.. इन पेड़ों के कई मेडिकल फायदे हैं…ये पेड़ न ही हवा शुद्ध करते हैं बल्कि भरी मात्रा में ऑक्सीजन भी उपलब्ध कराते हैं… अपने शहर को बचाने के लिए आपको अपने पेड़ों को बचाना होगा। यही एक तरीका है खुद को बचाने का.
आपको बता दें कि हाल ही में कंगना रनौत कोरोना से रिकवर हुईं हैं और इसके बाद कंगना अपने घर मनाली में फ़िलहाल अपना वक़्त बिता रही हैं। कंगना इससे पहले भी पर्यावरण को लेकर लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक कर चुकी हैं.. खास बात ये है कि कंगना रनौत अक्सर अपने सोशल मैसेज के जरिए लोगों की ट्रोलिंग का शिकार होती रही हैं लेकिन इस बार उनकी इस पहल ने लोगों का दिल जीत लिया है.