22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है जिसमें शामिल होने के लिए कई मेहमानों को ख़ासतौर से निमंत्रण भेजा गया है, इसी कड़ी में कंगना रनौत भी अयोध्या पहुंची हैं और वहां पहुंचकर वो बेहद भावुक हो गई.
कंगना ने राम की नगरी पहुंचकर रामभद्राचार्य से मुलाक़ात की, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पेज पर शेयर की हैं. एक्ट्रेस रामभद्राचार्य का आशीर्वाद लेती दिख रही हैं. कैप्शन में कंगना ने लिखा है- आओ मेरे राम। आज परमपूजनीय श्री रामभद्राचार्य जी से मुलाकात हुई, उनका आशीर्वाद लिया। उनके द्वारा आयोजित शास्त्रवत् सामूहिक हनुमान जी यज्ञ में भाग लिया। अयोध्या धाम में श्री राम के स्वागत में सब राममयी हैं। कल अयोध्या के राजा लम्बे वनवास के बाद अपने घर आ रहे हैं । आओ मेरे राम, आओ मेरे राम।
कंगना ने यज्ञ में भाग लिया और उसकी तस्वीरें भी शेयर कीं. कंगना ने इस दौरान सिल्क साड़ी पहनी हुई थी और वो पारंपरिक लुक में थीं. उन्होंने जूड़ा बनाया हुआ था और ट्रेडिशनल हैवी ज्वेलरी पहनी हुई थी. माथे पर लाल बिंदी में वो बेहद खूबसूरतलग रही थीं.
इसके बाद कंगना हनुमान गढ़ी मंदिर पहुंची और वहां श्रम दान किया, जिसमें एक्ट्रेस मंदिर में झाड़ू लगाती दिख रही हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है. कंगना ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें लिखा है- हनुमान जी के मंदिर में सफाई की, लेकिन भीड़ बहुत ज्यादा हो गई.
बात कंगना के वर्क फ्रंट की करें तो वो इंदिरा गांधी की बायोपिक इमरजेंसी में इंदिरा गांधी की भूमिका निभाती दिखेंगी. ये फ़िल्म अप्रैल में रिलीज़ होगी.