सोशल मीडिया पर इन दिनों बायकॉट बॉलीवुड (Boycott bollywood trend) का ट्रेंड खूब चल रहा है. पहले आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha)और अक्षय कुमार (Akshay Kumar)की 'रक्षा बंधन' (Raksha Bandhan) इस बॉयकॉट ट्रेंड का शिकार बनी, फिर तापसी पन्नू (Taapsee Pannu)की फिल्म 'दोबारा' (Dobara) भी इस ट्रेंड की वजह से बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह असफल रही. बॉलीवुड के कई सेलेब बायकॉट ट्रेंड पर अपनी राय रख रहे हैं. और अब कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने भी बायकॉट ट्रेंड पर रिएक्शन दिया है.
अपने बॉडी ट्रांसफार्मेशन से सबको चौंका देनेवाले कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो का नया सीजन लेकर आ रहे हैं. हाल ही में कपिल शर्मा एक फैशन शो में रैंप पर वॉक किया था. शो के बाद जब वो मीडिया से मुख़ातिब हुए तो उनसे भी बायकॉट ट्रेंड बारे में सवाल किया गया, लेकिन कपिल ने बड़े ही चालाकी से गोल मोल जवाब देते हुए सवाल को टाल दिया. कपिल ने कहा, "पता नहीं सर, मैं इतना बुद्धिमान आदमी नहीं हूँ. मेरी अपनी फिल्म अभी आई नहीं है, पर ये ट्रेंड तो आते जाते रहते हैं."
कपिल ने कहा, "ये सब वक्त की बात होती है. मुझे इन सब बातों में मुझे मत घसीटो. मुझे ट्विटर थी इस दुनिया से दूर रखो. मैं बड़ी मुश्किल से इससे निकला हूं. मुझे इससे दूर रहने दो."
बता दें कि कपिल शर्मा जल्द ही नंदिता दास की फिल्म ज्विगेटो (Zwigato) में एक अलग ही अंदाज में नजर आने वाले हैं. नंदिता दास की इस फिल्म में कपिल डिलीवरी बॉय का किरदार निभाने वाले हैं. कुछ दिनों पहले ही फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ था. इसके अलावा जल्दी ही वो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के नये सीज़न के साथ हाजिर होनेवाले हैं. शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है. फैंस शो के नए सीजन को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं.