Categories: FILMTVEntertainment

करण जौहर ने डिलीट कर दिया अपना ट्वीटर अकाउंट, खुद ट्वीट कर बताई वजह (Karan Johar Deleted His Twitter Account, The Reason Given By Tweeting Himself)

बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर हमेशा से ही ट्रोलर्स के निशाने पर रहे हैं. मुद्दा चाहे कोई भी हो करण का…

बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर हमेशा से ही ट्रोलर्स के निशाने पर रहे हैं. मुद्दा चाहे कोई भी हो करण का नाम किसी न किसी तरह से आ ही जाता है. सोशल मीडिया पर आए दिन हर छोटी-बड़ी बात के लिए उन्हें आलोचना का शिकार होना पड़ जाता है. अक्सर आपने ट्रोलर्स के द्वारा करण जौहर को ट्रोल करते देखा होगा. ऐसे में ट्रोलर्स से परेशान होकर करण जौहर ने आखिरकार ट्वीटर से हमेशा के लिए दूरी बना ली. इसकी जानकारी खुद करण जौहर ने ट्वीट करके दी. आइए जानते हैं क्या कुछ कहा करण जौहर ने.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

ट्वीट कर करण ने खुद बताई वजह – आखिरी बार ट्वीट करके करण ने इस बात की जानकारी दी कि आखिर वो ट्वीटर को अलविदा क्यों कह रहे हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “मैं सकारात्मक उर्जा के लिए जगह बना रहा हूं. इस दिशा में ये पहला कदम है. गुडबाय ट्वीटर.” करण जौहर ने जैसे ही ये ट्वीट किया अन्य लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उनमें से कुछ यूजर्स ने करण को ट्वीटर नहीं छोड़ने की सलाह दी. तो वहीं कई लोगों ने करण के इस फैसले को बेस्ट बताया है. गौरतलब है कि लगातार करण जौहर को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ता रहा है. लगातार उनके खिलाफ यूजर्स कुछ न कुछ पोस्ट करते रहे थे. ऐसे में परेशान होकर करण ने ट्वीटर छोड़ने का फैसला लिया और ट्वीटर को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

ट्रोलिंग को लेकर करण ने साक्षा किए अपने विचार – हाल ही में ट्रोलिंग को लेकर करण जौहर ने अपने विचार साझा किए थे. उन्होंने बताया था कि कुछ साल पहले ट्रोलिंग के कारण वो डिप्रेशन के शिकार हो गए थे, जिससे छुटकारा पाने के लिए उन्हें मेडिसिन का सहारा लेना पड़ा था. यही नहीं उन्हें काफी ज्यादा मानसिक प्रताड़ना भी झेलनी पड़ी थी. हाल ही में करण ने बताया था कि सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार निशाना बनाया जा रहा था.

ये भी पढ़ें: टाइगर श्रॉफ का असली नाम नहीं जानते होंगे आप (You May Not Know The Real Name Of Tiger Shroff)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

निगेटिव होना और क्रिटिक होना 2 अलग-अलग बाते हैं – जाने माने वेब पोर्टल बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में करण जौहर ने ट्रोलिंग को लेकर खुलकर बात की थी. उन्होंने बताया था कि हर किसी का ओपिनियन अलग हो सकता है. क्रिटिकल विचार होना गलत नहीं है. लेकिन कुछ लोग क्रिटिकल होने के बाद निगेटिव हो जाते हैं. इसके बीच की सीमाएं तय होनी चाहिए. करण का कहना था कि इंडस्ट्री के ही कुछ लोग फिल्म के फ्लॉप होने पर जश्न मनाते हैं. ये ठीक बात नहीं है. लगातार सोशल मीडिया पर फिल्मों को लेकर ट्रोलिंग होती है.

ये भी पढ़ें: 10 साल पहले शाहरुख खान ने कर दी थी भविष्यवाणी, बॉलीवुड फिल्में देखना बंद कर देंगे लोग (10 Years Ago Shahrukh Khan Had Predicted, People Will Stop Watching Bollywood Movies)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

करण जौहर के अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वो जल्द ही ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ लेकर आने वाले हैं. इस फिल्म के लीड रोल में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट नजर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: सलमान खान से लेकर आलिया भट्ट तक, समाज की इस तरह से मदद करते हैं बॉलीवुड के ये 8 सेलेब्स (From Salman Khan To Alia Bhatt, These 8 Bollywood Celebs Help The Society In This Way)

Recent Posts

भोजन में शामिल करें लो-कार्ब फूड और कैलोरी को कहें बाय-बाय (Try These Food Items For Low Carb Diet)

यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो अपनी डायट में शामिल करें लो-कार्ब…

© Merisaheli