Entertainment

दिवाली से पहले करण जौहर ने शेयर की मॉम हीरू जौहर और दोनों बच्चों यश- रूही के साथ एडोरेबल फोटोज, देखें तस्वीरें (Karan Johar Drops Adorable Pictures With Mother, Hiroo Johar And Kids, Yash And Roohi Ahead Of Diwali)

फेस्टिवल सीजन (Festival Season) शुरू हो चुका है. फिल्ममेकर करण जौहर (Film Maker Karan johar) की फेस्टिविटीज शुरू हो चुकी हैं. कारण ने अपने इंस्टाग्राम पर फेस्टिवल सीजन की खुशियों को शेयर करते हुए अपने फैंस को दिवाली विश (Diwali Wish) की है.

करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी मम्मी हीरू जौहर और जुड़वां बच्चों यश और रूही के साथ अपनी हार्टफेल्ट फोटोज शेयर की हैं.

शेयर की इन एडोरेबल फोटोज की सीरीज में करण जौहर व्हाइट थ्रेडवर्क वाला पिंक कुर्ता और बेज कलर का पेंट पहने हुए हैंडसम लग रहे हैं.

नन्हा यश अपने पापा की तरह व्हाइट थ्रेडवर्क वाला येलो कुर्ता और बेज पेंट पहने हुए सेम स्टाइल को कॉपी करता हुआ दिखाई दे रहा है.

जबकि रूही ने ग्रीन कलर के लहंगे के साथ मैचिंग की ग्रीन चूड़ियां पहने हुए बेहद प्यारी लग रही है.

इन एडोरेबल फोटो के साथ कारण ने कैप्शन में लिखा- हमसे से आप तक… हम सब आपको सभी की फेस्टिवल सीजन की बधाई देते हैं.

आप सभी को प्यार, ढेर सारी खुशियां, एक-दूसरे के लिए म्युचुअल रिस्पेक्ट सभी लोग अपनी लाइफ को प्यार करो और खुलकर जियो..

थैंक यू .. @manishmalhotra05
हमेशा की तरह इस बार भी स्पेशल ओकेजन को ड्रेस अप करने के लिए..

स्टाइल करने के लिए @ekalakhani @sheldon.santos managed by @len5bm.

कॉमेंट सेक्शन में फैंस पूरी फैमिली के लिएअच्छे अच्छे कमेंट कर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः जलियांवाला बाग नरसंहार के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है ‘केसरी चैप्टर 2’ (Movie Review: Kesari Chapter 2)

इतिहास गवाह है कि जब-जब अंग्रेज़ों ने हिंदुस्तानियों पर छल, धोखे से अपना स्वार्थ पूरा…

April 18, 2025

कूल समर फैशन ट्रेंड्स (Cool Summer Fashion Trends)

समर हो या विंटर हर सीज़न में आपके स्टाइल और लुक में कोई कमी नहीं…

April 18, 2025

समर स्किन केयर गाइड (Summer Skin Care Guide)

हवाओं का रुख़ बदल चुका है. ठंडी हवाएं रुख़सत हो चुकी हैं और गर्मी ने…

April 18, 2025

कहानी- पति (Short Story- Pati)

उसे कोई शिकायत नहीं है. कोई शिकवा नहीं, उसकी कोई मांग नहीं, कोई फ़रमाइश नहीं.…

April 17, 2025

बधाई हो! सागरिका-ज़हीर खान बने पैरेंट्स, नन्हे लाड़ले से घर हुआ रोशन… (Congratulations! Sagarika-Zaheer Khan became parents)

अभिनेत्री सागरिका घाटगे और क्रिकेटर ज़हीर खान के घर गूंज उठी किलकारियां. जी हां, दोनों…

April 17, 2025
© Merisaheli