- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
अपनी बायोपिक में इस सुपरस्टार को...
Home » अपनी बायोपिक में इस सुपरस्ट...
अपनी बायोपिक में इस सुपरस्टार को लेना चाहते हैं करण जौहर, फिल्ममेकर ने बताया एक्टर का नाम (Karan Johar Wants To Take This Superstar In His Biopic, Filmmaker Told The Name Of The Actor)

बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर करण जौहर हमेशा अपनी फिल्मों के अलावा अन्य बातों को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं. आए दिन उनपर स्टारकिड्स को मौका देने के आरोप भी लगते रहे हैं. यही नहीं स्टार्स का मैचमेकिंग करने के चक्कर में उन्हें ट्रोलर्स इंडस्ट्री की सीमा आंटी भी कहते हैं. लेकिन अब वो वक्त आ गया है जब खुद करण जौहर की लाइफ पर फिल्म बने. इसपर करण का जो रिएक्शन है वो भी सामने आया है. इतना ही नहीं अपनी बायोपिक में करण बॉलीवुड के जिस एक्टर को लेना चाहते हैं उसके नाम का भी खुलासा हो गया है.
दरअसल एक लाइव शो के दौरान करण जौहर से ये सवाल किया गया था कि वो अपनी बायोपिक में किस एक्टर को लेना चाहेंगे, जो उनके किरदार को सही तरीके से निभा सके तो इसपर करण जौहर ने बिना देरी के सुपरस्टार रणवीर सिंह का नाम लिया.
ये भी पढ़ें: जब सरेआम रणबीर कपूर ने की थी कटरीना कैफ की बेइज्जती (When Ranbir Kapoor Publicly Insulted Katrina Kaif)
सवाल का जवाब देते हुए करण जौहर ने कहा कि, “मुझे लगता है कि वो रणवीर सिंह हैं क्योंकि वो अक्सर रंग बदलते रहते हैं.” अब इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि रणवीर सिंह अपने फैशन सेंस के लिए कितने लोकप्रिय हैं. उनका अतरंगी फैशन सेंस खबरों में छाया रहता है. कुछ ऐसा ही हाल रहता है करण जौहर का. वो भी अपने अजीबो-गरीब फैशन सेंस के लिए मशहूर हैं. अतरंगी कपड़ों की वजह से वो कई बार ट्रोल होते रहते हैं.
हालांकि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है कि करण जौहर की लाइफ पर कोई बायोपिक बनेगी या नहीं. लेकिन उनका करियर जितना शानदार रहा है उनपर बायोकिप बन जरूर सकता है. उनके सुपरहिट फिल्मों की बात करें तो उनमें, ‘माय नेम इज खान’, ‘कभी अलविदा ना कहना’, ‘कभी खुशी कभी गम’ और ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ जैसी शानदार फिल्में शामिल हैं.
करण जौहर की फिल्में अपने शानदार सेट्स के लिए काफी फेमस हैं. यहां तक कि उनकी फिल्मों में स्कूल के सीन भी काफी होते हैं. फिलहाल उनकी आने वाली फिल्म ‘रॉकी और रानी’ को लेकर वो चर्चा में बने हुए हैं. उनकी इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ आलिया भट्ट लीड रोल प्ले कर रही हैं.