Close

करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, ऐश्‍वर्या राय की तरह अप्लाई करें रेड लिपस्टिक (Kareena Kapoor Khan, Aishwarya Rai Bachchan, Deepika Padukone: Bollywood Celebrities With Red Lipstick)

ग्लैमर इंडस्ट्री की ख़ूबसूरत अभिनेत्रियां ख़ास मौ़के पर अक्सर रेड लिपस्टिक लगाती हैं. सेंटर ऑफ अट्रेक्शन नज़र आने का ये एक बेस्ट तरीक़ा है. करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) जहां अक्सर रेड लिपस्टिक में नज़र आती हैं, वहीं भारत की पहली मिस वर्ल्ड ऐश्‍वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने जब कांस के रेड कारपेट लुक के लिए रेड लिपस्टिक अप्लाई की, तो उनके इस ग्लैमरस लुक की ख़ूब तारीफ़ हुई. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का रेड कारपेट लुक भी हमेशा सुर्ख़ियों में रहता हैं और दीपिका पादुकोण ने भी कई स्पेशल इवेंट्स में रेड लिपस्टिक अप्लाई की है. आप भी करीना कपूर, ऐश्‍वर्या राय बच्चन, दीपिका पादुकोण की तरह रेड लिपस्टिक लगाकर सेलिब्रिटी लुक पा सकती हैं. कैसे अप्लाई करें रेड लिपस्टिक? रेड कलर के कौन-से शेड्स आजकल फैशन में हैं? किस आउटफिट के साथ अप्लाई करें रेड लिपस्टिक? आपके मन में उठने वाले ऐसे तमाम सवालों के जवाब दे रही हैं मेकअप एक्सपर्ट हेतल सोनी. Bollywood Celebrities, Red Lipstick, makeup ये फ़ायदे हैं रेड लिपस्टिक लगाने के * रेड लिपस्टिक आपको मिनटों में बना सकती है मिस ब्यूटीफुल, इसलिए हर स्पेशल फंक्शन में रेड लिपस्टिक लगाकर आप भी सेंटर ऑफ अट्रेक्शन बन सकती हैं. * रेड लिपस्टिक की ये ख़ासियत है कि ये कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती. * रेड लिपस्टिक को आप वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी अप्लाई कर सकती हैं और ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ भी. यानी रेड लिपस्टिक हर तरह के कपड़ों के साथ अच्छी लगती है. * आजकल टोमैटो रेड, चिली रेड शेड फैशन में है. आप भी ये शेड ज़रूर ट्राई करें.
यह भी देखें: सेलिब्रिटी जैसे आई व लिप मेकअप के 16 गोल्डन रूल्स
  जानें लिप मेकअप के स्मार्ट ट्रिक्स * यदि आपकी रंगत गोरी है तो आपको रेड कलर का कोई भी शेड चुनते समय कुछ भी सोचने की ज़रूरत नहीं. आप पर रेड कलर का हर शेड अच्छा लगेगा. * यदि आपका कॉम्प्लेक्शन डार्क है, तो रेड कलर के डीप शेड ट्राई करें, ये आपके कॉम्प्लेक्शन पर अच्छे लगेंगे. * इसी तरह यदि आपके होंठ बहुत पतले हैं तो रेड कलर का डार्क शेड न लगाएं. इससे होंठ और पतले नज़र आते हैं. * लिपस्टिक के सलेक्शन के लिए शेड कार्ड्स तो उपलब्ध होते हैं, लेकिन शेड कार्ड्स में दिए गए रंग और लिपस्टिक के असली रंग में फर्क हो सकता है. ऐसे में लिपस्टिक टेस्टर्स का प्रयोग सही चुनाव करने में मददगार साबित होगा. * दिन में मैट फिनिश और रात में हाई-ग्लॉस फिनिश वाली रेड लिपस्टिक अप्लाई करें.
यह भी देखें: त्योहारों में सितारों-सा करें मेकअप
  स्टेप बाई स्टेप कैसे लगाएं लिपस्टिक? * लिप मेकअप से पहले होंठों पर लिप बाम या मॉइश्‍चराइज़र लगाएं. * लिप मेकअप लंबे समय तक टिका रहे, इसके लिए सबसे पहले होंठों पर प्राइमर कोट लगाएं. इसके बाद कंसीलर लगाएं, ताकि होंठ सॉफ्ट दिखें व लिप मेकअप एकसार हो जाए. * इसके बाद होंठों को लिप लाइनर से आउटलाइन करें. लिप लाइनर और लिपस्टिक के कलर में ़ज़्यादा अंतर नहीं होना चाहिए. एक शेड हल्का या डार्क चल सकता है. * यदि आपके होंठ मोटे हैं तो लिप लाइनर होंठों के अंदर की तरफ़ लगाएं और होंठ यदि पतले हैं तो लिप लाइनर होंठों के बाहर की तरफ़ लगाएं. * होंठों को आउटलाइन देने के बाद ब्रश की सहायता से लिपस्टिक अप्लाई करें. * लिपस्टिक का पहला कोट लगाने के बाद टिशू पेपर लेकर होंठों के बीच में दबाएं. इससे लिपस्टिक फैलती नहीं है. उसके बाद लिपस्टिक का दूसरा कोट लगाकर फाइनल टच दें. * आख़िर में लिप ग्लॉस अप्लाई करके लिप मेकअप पूरा करें. [amazon_link asins='B00791DUSC,B075ZZ43GY,B00YSBTZ7Q' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='a0efd23d-e4be-11e7-b0ef-1bd6b8101120']        

Share this article