करीना कपूर ने हाल ही में मालदीव में अपना 41वां जन्मदिन धूमधाम से सेलिब्रेट किया. करीना मालदीव में अपनी छुट्टियाँ पति सैफ़ और दोनों बेटे…
करीना कपूर ने हाल ही में मालदीव में अपना 41वां जन्मदिन धूमधाम से सेलिब्रेट किया. करीना मालदीव में अपनी छुट्टियाँ पति सैफ़ और दोनों बेटे तैमूर और जहांगीर संग एंजॉय कर रही हैं. बेबो वैसे भी सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहने लगी हैं और रोज़ मालदीव वेकेशन की पिक्चर्स और ख़ासतौर से बिकिनी पिक्चर्स वो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करती रहती हैं.
करीना ने अब एक न्यू पिक्चर शेयर की है जिसमें उन्होंने स्टाइलिश ब्लैक बिकिनी पहनी और और उसके ऊपर एक वाइट शर्ट. ये मिरर सेल्फी है जिसमें करीना काफ़ी फिट भी लग रही हैं. करीना की ये पिक्चर वायरल हो रही है और सभी को बेहद पसंद भी आ रही है. दूसरे बेटे के जन्म के बाद अब बेबो अपनी पुरानी फिट फ़िगर की तरफ़ जल्दी से बढ़ रही हैं.
करीना ने इस पिक्चर को कैप्शन दिया है- चलो गर्मियां ख़त्म हुईं. बता दें करीना ने 21 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाया था और उसकी तस्वीरें भी काफ़ी वायरल हुई थीं. करीना ने फैंस को भी थैंकयू कहा था.
करीना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अर्जुन कपूर द्वारा शेयर की गई एक को अनदेखी तस्वीर शेयर की है, जिसमें अर्जुन ने बेबो को जन्मदिन की शुभकामना दी है और इस तस्वीर में सैफ़,अर्जुन और तैमूर तो साफ़ दिख रहे हैं लेकिन पीछे करीना भी दिख रही हैं. अर्जुन ने कहा कि इस पिक को शेयर करने के लिए माफ़ करना… वहीं बैंक ने कहा कि ये उनकी फेवरेट पिक्चर है!
बात करीना के काम की करें तो वो आमिर खान संग लाल सिंह चढ़ा में नज़र आनेवाली हैं.
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इस साल कान फ़िल्म फ़ेस्टिवल (Cannes 2022) की जूरी सदस्य (Jury…
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की लाड़ली और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा को…
सोशल मीडिया सेंसेशन हिना खान आज ना सिर्फ देश भर में, बल्कि दुनिया भर के…
डायरेक्टर हंसल मेहता (Hansal Mehta) अपने काम को लेकर काफ़ी तारीफ़ें तो बटोरते ही हैं…
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने कड़ी मेहनत और टैलेंट के दम पर न…
बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर आज 50 साल के हो गए हैं. उनके 50वे जन्मदिन को…