फैमिली संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई करीना कपूर खान, वेकेशन पर निकली बेबो ने बेटे तैमूर और पति सैफ अली खान के साथ दिए जमकर पोज़ (Kareena Kapoor Khan Saif Ali Khan And Taimur Ali Khan Clicked At Airport, See Photos And Videos)

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर को जब भी अपने बिजी रूटीन से टाइम मिलता है, वे फैमिली के साथ वेकेशन पर निकल पड़ती हैं. पिछले करीना…

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर को जब भी अपने बिजी रूटीन से टाइम मिलता है, वे फैमिली के साथ वेकेशन पर निकल पड़ती हैं. पिछले करीना कपूर अपनी फैमिली के साथ लंदन और इटली  घूमने के लिए गई थी. और अब दोबारा एक बार फिर वे अपने दोनों बच्चों और पति के साथ हॉलिडे पर निकल गईं हैं. हाल ही में करीना कपूर को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया.

हाल ही में एक्ट्रेस को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. जहां पर वे पति सैफ अली खान और दोनों बच्चों के साथ नज़र आईं. 

करीना कपूर को फैमिली के साथ एयरपोर्ट पर देखते ही मीडियाकर्मी उन्हें अपने कैमरे में कैद करने लगे. 

करीना और उनकी फैमिली भी कैमरे के सामने पोज़देते हुए बेहद खुश नज़र आ रही थी. वेकेशन पर  निकली करीना एंड फैमिली तस्वीरें सोसाइल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

जानकारी के बता दें कि करीना कपूर चाहें कितनी भी बिजी हों, लेकिन सबसे पहले अपनी उनकी प्रायोरिटी उनके फैमिली हैं.

करीना कपूर उन ऐक्ट्रेसेस में से जिन्हें अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त परिवार के साथ बिताना अच्छा लगता है.

 इन तस्वीरों में चेक शर्ट पहने हुए नन्हे तैमूर जमकर पोज़ दे रहे हैं.

छोटे नवाब जेह अली खान नैनी की गोद में सोते हुए दिखाई दिए.

कैज़ुअल वियर पहने हुए करीना और सैफ अली भी अच्छे लग रहे हैं.

और भी पढें: एयरपोर्ट पर भारती सिंह ने पैपराजियों को दी धमकी, कॉमेडियन बोलीं- मेरा बेटा अब तुम सबसे बदला लेगा (Bharti Singh Threatened The Paparazzi At The Airport! Said- ‘My Son Will Now Take Revenge On You)

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

भोजन में शामिल करें लो-कार्ब फूड और कैलोरी को कहें बाय-बाय (Try These Food Items For Low Carb Diet)

यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो अपनी डायट में शामिल करें लो-कार्ब…

© Merisaheli