- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
करीना कपूर की बुक से छोटे बेटे ज...
Home » करीना कपूर की बुक से छोटे ब...
करीना कपूर की बुक से छोटे बेटे जेह की प्यारी तस्वीर हुई वायरल, फैंस ने कहा, तैमूर जैसा ही क्यूट है! (Kareena Kapoor Khan’s Younger Son Jeh’s First Photo Goes Viral)

करीना कपूर खान इन दिनों अपनी बुक को लेकर काफ़ी चर्चा में हैं. प्रेगनेंसी पर लिखी इस किताब का टाइटल है प्रेगनेंसी बाइबल और इसी को लेकर विवाद हो गया है. लेकिन विवादों के बीच इस बुक की कुछ तस्वीरें वाइरल हो चली हैं. इसमें पहली तस्वीर है तैमूर की लेकिन जिस तस्वीर ने सबका ध्यान खींचा वो है करीना के छोटे बेटे और तैमूर की छोटे। है जेह की.
जेह को देखने को फैंस बेहद बेताब रहते हैं लेकिन करीना उनकी ज़्यादा तस्वीरें शेयर नहीं करतीं पर उनके फैंस पेज पर ये तस्वीर तेज़ी से वाइरल हो गई है जिसमें करीना जेह संग लाड़ लड़ाती नज़र आ रही हैं.
दोनों की ये तस्वीर बेहद प्यारी है और फैंस जेह की क्यूटनेस की दीवाने हो गए हैं, सब कह रहे हैं ये बिल्कुल बड़े भाई तैमूर जैसा ही प्यारा है. तैमूर की भी एक पिक वाइरल हो रही है क्योंकि किताब के पहले पन्ने पर वही पिक है, इसमें करीना नन्हे तैमूर संग हैं. तैमूर करीना की गोद में हैं और उनके हाथों में बच्चों की किताब है करीना प्यार से तैमूर को देख रही हैं.
फैंस भी इन तस्वीरों पर केमेंट्स कर रहे हैं और उनकी बातों से समझ में आ रहा है कि जेह को देखने के लिए वो कितने उतावले हैं.
करीना ने आगे के पन्ने पर लिखा है- मेरी ज़िंदगी के सबसे हैंडसम पुरुषों के लिए, मेरी ताक़त, मेरी दुनिया- सैफु, तैमूर और जेह
Photo Courtesy: Instagram/KareenaKapoorteam (All Photos)