हाल ही में दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में करीना कपूर खान ने इस बात का खुलासा किया कि उनके बड़े बेटे तैमूर अली खान अक्सर उनसे ये सवाल करते हैं कि क्या वे वीआईपी हैं? जो पैपराजी उन्हें इतनी अटेंशन देते हैं.
बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल करीना कपूर खान और सैफ अली खान दो प्यारे-प्यारे बच्चों- तैमूर और जेह के पैरेंट्स हैं. कपल की तरह उनके दोनों बच्चों को पैपराजी काफी अटेंशन देते हैं. खासतौर से करीना कपूर और सैफ अली खान के बड़े बेटे तैमूर अली खान को.
जब से तैमूर का जन्म हुआ है, तभी से सोशल मीडिया स्टार बने हुए हैं. पैपराजी स्टार किड की एक झलक पाने के लिए उनके पीछे-पीछे घूमते रहते हैं. हाल ही में दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया कि अक्सर मीडिया से मिलने वाली अटेंशन को लेकर तैमूर उनसे ये सवाल पूछते हैं कि क्या वे वीआईपी हैं, जो मीडिया उनके तस्वीरें क्लिक करता रहता है.
फोर्ब्स इंडिया को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में करीना कपूर खान ने पैपराजी द्वारा अपने बेटे तैमूर को मिलने वाली अटेंशन के बारे में खुलासा करते हुए कहा- मुझे लगता है कि अब तैमूर को इसकी आदत हो गई है. लेकिन ये मुश्किल है. क्योंकि अगर हम उसको कहेंगे कि अपना फेस छिपाओ, ऐसा मत करो, वैसा मत करो तो ये सब तो बहुत ज्यादा होगा... करीना ने ये भी कहा कि हमने उसे सीधा तौर पर समझाने की कोशिश की कि मीडिया उसकी फोटो क्लिक करना चाहती है, क्योंकि उसके पैरेंट्स फेमस पर्सनालिटी है, वो नहीं.
उसने मुझसे ये भी पूछा कि क्या वो वीआईपी है? तो मैंने कहा कि नहीं आप वीआईपी नहीं हैं. पर आपके पैरेंट्स हो सकते हैं. मैं नहीं जानती आप नहीं हो वीआईपी, आप कुछ नहीं हो. फिलहाल तैमूर अब इस बात को समझ रहा है. जैसे-जैसे बड़ा हो रहा है, उसे ये बात समझ आ रही है कि उसे अपनी जिंदगी में कुछ करने की जरूरत है. आखिर में मैंने और सैफ ने ये तय किया कि हम अपना सिर नीचे रखें और चलें. बच्चों को बार-बार बोलने से वे भी परेशान हो जायेंगे.