बॉलीवुड एक्ट्रेसेस करीना कपूर और करिश्मा कपूर के पापा रणधीर कपूर का आज 76वां जन्मदिन है. पापा के बर्थडे के मौके पर करीना कपूर ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक क्यूट फोटो शेयर की है. इस क्यूट फोटो में करीना कपूर के पापा रणधीर कपूर और उनका छोटा बेटा जेह है.
आज बॉलीवुड एक्टर रणधीर कपूर का 76वां जन्मदिन है. इस अवसर पर उनकी एक्ट्रेस बेटी करीना कपूर ने अपने पापा को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई देते हुए अपने पिता और पोते जेह की एक प्यारी-सी तस्वीर शेयर की है. इस क्यूट फोटो को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन लिखा- मेरे दोनों फेवरेट बॉयज वही कर रहे हैं, जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है. हैप्पी बर्थडे पापा... आई लव यू सो मच!
शेयर की गई क्यूट फोटो में रणधीर कपूर और जेह एक दूसरे को देखते हुए पाउट कर रहे हैं. नाना और पोता दोनों ही डायनिंग टेबल पर आमने सामने बैठे हुए हैं. तस्वीर के बैक राउंड में एक बड़ी सी फॅमिली फोटो भी दिखाई दे रही है.
एक्ट्रेस करीना कपूर अभिनेता रणधीर कपूर की छोटी बेटी है. और करिश्मा कपूर एक्टर की बड़ी बेटी है. करिश्मा ने भी पापा के जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है. फोटो शेयर करते हुए करिश्मा ने कैप्शन लिखा- माय मेन मैन, माय पापा!
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर जल्द ही फिल्म मेकर रिया कपूर की हाइली एंटीसिपेटेड कॉमेडी फिल्म द क्रू में काम करने वाली हैं. इसके अलावा करीना कपूर, कृति सेनोन और तब्बू के साथ भी स्क्रीन शेयर करने वाली है.
करीना कपूर खान हंसल मेहता की अगली फिल्म में नजर आएंगी. हालाँकि अभी तक इसका टाइटल फाइनल नहीं हुआ है. विजय वर्मा और जयदीप अहलावत के साथ 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' के साथ ही करीना कपूर ओटीटी पर डेब्यू करेंगी.