Fashion

करीना कपूर के अंदाज़ में पहनें सलवार-कमीज़ (Kareena Kapoor Style Best Salwar-Kameez, Patiala Salwar, Palazzo)

करीना कपूर (Kareena Kapoor) का देसी लुक बहुत पाप्युलर है. करीना कपूर फिल्मों के अलावा पर्सनल लाइफ में भी बिल्कुल अलग अंदाज़ में सलवार-कमीज़ पहनती हैं. अगर आप भी करीना कपूर के अंदाज़ में सलवार-कमीज़ पहनना चाहती हैं, तो हमारे बताए ये टिप्स आपके बहुत काम आएंगे.

इस तरह पहनें सलवार-कमीज़
* यदि आप भी इंडियन आउटफिट पहनना पसंद करती हैं, तो ज़रूरी नहीं कि आप सलवार-कमीज़ उसी स्टाइल में पहनें जैसे आपकी मम्मी पहनती हैं. सलवार-कमीज़ को आप मॉडर्न अंदाज़ में पहन सकती हैं.
* स्ट्रेट फिट शॉर्ट कुर्ते (कमीज़) को धोती पैंट या पटियाला सलवार के साथ पहनें. चूड़ीदार या लैगिंग तो सभी पहनते हैं, पटियाला सलवार या धोती पैंट पहनकर आप सबसे अलग और स्टाइलिश नज़र आएंगी.
* इन दिनों लॉन्ग कुर्ते के साथ पलाज़ो पहनने का ट्रेंड काफ़ी पॉप्युलर है. आप इसे भी ट्राई कर सकती हैं. इसे सलवार-कमीज़ का मॉडर्न वर्ज़न कहा जा सकता है. फॉर्मल लुक के लिए भी आप लॉन्ग कुर्ता और पलाज़ो का कॉम्बिनेशन ट्राई कर सकती हैं.
* पलाज़ो में इन दिनों काफ़ी वैरायटी देखने को मिल रही है. स्ट्रेट कट, फ्लेयर्ड, शरारा, केप्री, एंकल लेंथ पलाज़ो आदि. इन्हें ज़रूरत और मौ़के के अनुरूप पहनकर महिलाएं फैशन के साथ चलना पसंद करती हैं.
* लॉन्ग शर्ट, ट्यूनिक, कुर्ता आदि को लिनेन पैंट, पलाज़ो, सिगरेट पैंट आदि के साथ पहनकर आसानी से फॉर्मल और स्मार्ट लुक पाया जा सकता है.
* लॉन्ग कुर्ते के साथ यदि पलाज़ो या सिगरेट पैंट पहन रही हैं, तो उसके साथ स्कार्फ, बेल्ट, नेकपीस आदि पहनकर आउटफिट को और स्टाइलिश बना सकती हैं.
* इसी तरह आप कॉन्ट्रास्ट कलर के कुर्ता व चूड़ीदार को मिक्स एंड मैच करके भी पहन सकती हैं. आजकल ये ट्रेंड में है, जैसे- आप यदि व्हाइट कॉटन या टसर सिल्क का कुर्ता पहन रही हैं, उसके साथ ग्रीन, इंडिगो या फुशिया पिंक कलर का ब्रोकेड सलवार या चूड़ीदार पहनें. साथ ही चंकी नेकपीस या स्कार्फ पहन लें.
* लॉन्ग कुर्ते के साथ आप लॉन्ग स्कर्ट या घाघरा भी पहन सकती हैं.

यह भी देखें: लेटेस्ट ब्लाउज़ डिज़ाइन: आप भी ट्राई करें ये ट्रेंडी ब्लाउज़

 

ऐसे सिलेक्ट करें सलवार
सलवार-कमीज़ को कंप्लीट लुक देने में सलवार का बहुत बड़ा रोल होता है इसलिए सलवार सिलेक्ट करते समय इन बातों का ध्यान रखें:

सामान्य सलवार
इन्हें आप सिंपल या सादा सलवार भी कह सकती हैं. ये बहुत आरामदायक होते हैं. इन्हें पहनकर उठने-बैठने या फिर काम करने में कोई परेशानी नहीं होती. ऐसे सलवार ऊपर की तरफ़ चौड़े और बॉटम की तरफ़ पतले होते हैं.
कैसा हो फैब्रिक?
ऐसा सलवार सिलवाने के लिए सिल्क, क्रेप, जॉर्जेट, सैटिन आदि फैब्रिक चुन सकती हैं.
किसके साथ पहनें?
इसके साथ आप शॉर्ट और लॉन्ग दोनों तरह की कुर्ती पहन सकती हैं.

पटियाला सलवार
ये सलवार ऊपर की तरफ़ काफ़ी घेरदार और बॉटम की तरफ़ चुस्त होती है. इसे सिलवाने के लिए सिंपल सलवार से ज़्यादा कपड़ा लगता है इसलिए ये सलवार काफ़ी हैवी होता है.
कैसा हो फैब्रिक?
इसके लिए सिल्क, जॉर्जेट और सैटिन फैब्रिक का प्रयोग करें.
किसके साथ पहनें?
पटियाला सलवार के साथ आप शॉर्ट और लॉन्ग दोनों तरह की कुर्ती पहन सकती हैं. लंबी महिलाओं पर पटियाला सलवार ज़्यादा सूट करती है.

पठानी सलवार
पठानी सलवार थाइज़ तक फिट और घुटने के नीचे से घेरदार होती है. इसमें भी नॉर्मल सलवार से ज़्यादा कपड़ा लगता है.
कैसा हो फैब्रिक?
ऐसी सलवार के लिए शिफ़ॉन, जॉर्जेट, सिल्क, सैटिन आदि कपड़े अच्छे होते हैं, क्योंकि इनका फ्लो अच्छा आता है.
किसके साथ पहनें?
पठानी सलवार के साथ शॉर्ट कुर्ती अच्छी लगती है.

शरारा सलवार
ऐसी सलवार एक नज़र में बिल्कुल स्कर्ट की तरह दिखती है इसलिए इसे शरारा सलवार कहते हैं. इसमें स्कर्ट की तरह ही घेर होते हैं.
कैसा हो फैब्रिक?
इसके लिए कॉटन को छोड़कर आप कोई भी ़़फैब्रिक इस्तेमाल कर सकती हैं.
किसके साथ पहनें?
शरारा सलवार के साथ शॉर्ट कुर्ती अच्छी लगती है.

यह भी देखें: सारा अली ख़ान के देसी लुक से लें प्रेरणा

 

पलाज़ो
आजकल महिलाएं लॉन्ग कुर्ते के साथ पलाज़ो पहनना पसंद करती हैं. चूड़ीदार और लैगिंग्स चिपकते हैं इसलिए महिलाएं पलाज़ो, पैंट आदि पहनना पसंद करती हैं. पलाज़ो की सबसे बड़ी ख़ासियत ये है कि ये इंडियन फिगर पर बहुत सूट करता है. पलाज़ो में इन दिनों काफ़ी वैरायटी देखने को मिल रही है. स्ट्रेट कट, फ्लेयर्ड, शरारा, केप्री, एंकल लेंथ पलाज़ो आदि. आप अपनी पसंद और ज़रूरत के अनुसार इनका सिलेक्शन कर सकती हैं.

Kamla Badoni

Recent Posts

कहानी- दूसरी ग़लती (Short Story- Dusari Galati)

व्हाट्सऐप पर मैसेज की स्पेशल रिंगटोन सुनते ही सत्येंद्र ने फौरन मोबाइल उठा कर देखा…

March 24, 2024

शर्माची सारखे माझे फोटो काढायचे अन् मी… कंगनाने शेअर केली बालपणीची आठवण (Kangana Ranaut Childhood Photos and stories )

बॉलिवूड अभिनेत्री कंगना रणौत तिच्या वक्तव्यांमुळे, तिच्या स्टाइलमुळे दररोज मीडियामध्ये चर्चेत असते. कोणत्याही विषयावर आपले…

March 24, 2024

करिश्मा कपूरचं खरं नाव काय माहितीय? ३३ वर्षांनी अभिनेत्रीनेच केला खुलासा ( Karisma Kapoor Said Her Real Name Is Karizzma)

१९९१ मध्ये 'प्रेम कैदी' चित्रपटाद्वारे बॉलिवूडमध्ये पदार्पण केलेल्या या अभिनेत्रीने अलीकडेच तिचे नाव प्रत्यक्षात कसे…

March 24, 2024
© Merisaheli