Categories: FILMTVEntertainment

करीना कपूर ने बताया कि कपूर खानदान को कौन सी डिश है सबसे ज्यादा पसंद (Kareena Kapoor Told Which Dish The Kapoor Family Likes The Most)

कपूर खानदान की लाडली बेटी करीना कपूर ने इस बार लंदन में सैफ और बच्चों के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया. अब वो नए साल को वेलकम करने के लिए ग्स्टाज पहुंच चुकी हैं. मुंबई में हर साल क्रिसमस के मौके पर कुणाल कपूर के घर लंच का प्रोग्राम होता है, जहां पर पूरे कपूर खानदान के लोग एक साथ जमा होते हैं. इस बार के सेलिब्रेशन में बबीता कपूर, करिश्मा कपूर, रणबीर कपूर और आलिया सहित बाकि के सभी कपूर फैमिली साथ में लंच करने पहुंचे थे. लेकिन इस बार इस पार्टी में करीना कपूर शामिल नहीं हो पाईं, क्योंकि वो आउट ऑफ इंडिया थीं. वैसे इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि पूरा कपूर खानदान खानेपीने के शौकीन हैं. करीना कपूर के बारे में भी कहा जाता है कि वो काफी ज्यादा फूडी हैं. एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने बताया कि पूरे कपूर खानदान को एक डिश बहुत ज्यादा पसंद है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

एक्टिंग या खाना है जरूरी – सोशल मीडिया पर कपूर खानदान के लोगों के लंच और डिनर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होती रहती हैं. एक बार जब नीतू कपूर और फिर करिश्मा कपूर भी कपिल शर्मा के शो पर आई थीं तो दोनों ने ही बताया था कि सारा कपूर खानदान खा-पीकर मस्त रहने वालों में से है.

ये भी पढ़ें: कटरीना की वजह से विकी को शादी में नहीं देने पड़े थे जूता छुपाई के पैसे, एक्टर ने सुनाया दिलचस्प किस्सा (Because Of Katrina, Vicky Did Not Have To Pay Money To Hide Shoes In Marriage, The Actor Told An Interesting Story)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

यहां तक कि करीना कपूर भी अपने पूरे परिवार के इटिंग हैबिट्स से जुड़े राज खोल चुकी हैं. एक्ट्रेस से सवाल किया गया था कि कपूर परिवार के लिए क्या ज्यादा इंम्पॉर्टेंट हैं, खाना या एक्टिंग? इसका जवाब देते हुए करीना ने कहा था कि, “ये वाकई कठिन सवाल है. क्योंकि दोनों ही चीजों के लिए प्यार व दीवानगी कपूर परिवार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है.” खाना भी बड़ा डिसकशन का मुद्दा रहता है.

ये भी पढ़ें: छोटी सी उम्र में कंगना रनौत के पापा ने कह दिया था कि दफा हो जाओ, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप (At A Young Age, Kangana Ranaut’s Father Told Her To Get Lost, You Will Be Shocked To Know The Reason)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

करीना कपूर ने ये भी बताया कि जब पूरा कपूर खानदान एक साथ होता है तो वो कौन सी डिश है जो सभी खाना पसंद करते हैं. इसपर एक्ट्रेस ने कहा कि, पाया, ये एक ग्रेवी, करी जैसी होती है. हम सभी को ये बहुत ज्यादा पसंद है.

ये भी पढ़ें: जब संजय ने अपनी मां से कहा था कि करिश्मा को थप्पड़ मारो, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप (When Sanjay Told His Mother To Slap Karishma, You Will Be Stunned To Know The Reason)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

खाने के अलावा परिवार की गैदरिंग को लेकर जब करीना से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, “जब भी हम साथ होते हैं, मुझे लगता है कि हमलोग खूब हल्ला मचाते हैं. मुझे लगता है कि कभी-कभी तो हम बात भी नहीं कर रहे होते. अगर कोई हमें सुने तो लगेगा कि क्या ये लोग झगड़ रहे हैं? क्योंकि ये उन बड़े इटैलियन परिवारों की तरह होता है कि सब चिल्ला रहे हैं. आपको समझ ही नहीं आएगा. आप क्या, क्या, क्या करते रहेंगे. हम लोगों को खूब मजा आ रहा होता है.”

Khushbu Singh

Recent Posts

बिखरे हुए परिवार में बड़ी हुई हैं दीपिका कक्कड़, इस वजह से आज तक नहीं बना सकीं किसी को अपना दोस्त (Dipika Kakar has grown up in Scattered Family, Due to This She has not Made any Friend Till Date)

'ससुराल सिमर का' में अपने दमदार अभिनय से घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली एक्ट्रेस…

June 5, 2023

सनी लियोन ने मालदीव्स से शेयर कीं फैमिली हॉलिडे की फोटोज और मज़ेदार वीडियो (Sunny Leone Shares Holiday Pics And Fun Video From Maldives)

एक्ट्रेस सनी लियोन आजकल मालदीव्स में फैमिली के साथ छुट्टियां बिता रही हैं. एक्ट्रेस लगातार…

June 5, 2023

कहानी- लव यू विभु… (Short Story- Love You Vibhu…)

"तुम्हारी मुस्कान बहुत ही प्यारी है अनु, हमेशा मुस्कुराती रहा करो. पता है तुम्हारी मुस्कान…

June 5, 2023

पर्यावरणादिना निमित्त जॅकी श्रॉफ यांनी चाहत्यांना दिला खास संदेश, म्हणाले झाडे लावा नाहीतर … (Jackie Shroff gives strong message to his fans on World Environment Day, Says- ‘Ped lagao bhidu, Sabka kaam hai ped lagana’)

अप्रतिम अभिनय आणि अनोख्या आवाजासोबतच जॅकी श्रॉफ आपल्या खास शैलीसाठी ओळखले जातात. जॅकी श्रॉफ गेल्या…

June 5, 2023

जब नीलाम हुआ था सलमान खान का तौलिया, खरीदने के लिए फैन ने चुकाए थे करोड़ों रुपए (When Salman Khan’s towel was Auctioned, Fan Had Paid Crores of Rupees to Buy It)

बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर सलमान खान के हर अंदाज़ पर उनके चाहने वाले फिदा…

June 5, 2023
© Merisaheli