बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने अपने पापा और वेटेरन एक्टर रणधीर कपूर को उनके जन्मदिन के अवसर पर सोशल मीडिया पर बर्थडे विश किया है. बर्थडे विश करते हुए एक्ट्रेस अपने इंस्टाग्राम पर पापा रणधीर कपूर और बेटे जेह की मस्ती करते हुए एडोरेबल फोटोज शेयर की है.
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और प्रोडूयसर रणधीर कपूर आज 15 फरवरी को 77साल के हो गए हैं. एक्टर के जन्मदिन के अवसर पर उनकी बेटी करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
पापा के बर्थडे के स्पेशल दिन के मौके पर करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ एडोरेबल स्नेपशॉर्ट्स शेयर किये हैं. इन एडोरेबल स्नेपशॉर्ट्स में करीना कपूर के छोटे बेटे जेह और तैमूर अपने नाना को प्यार से गले लगाते हुए और मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. हालाँकि इन तस्वीरों में जेह और तैमूर के फेस नज़र नहीं आ रहे हैं.
इन तस्वीरों के साथ करीना कपूर ने कैप्शन में लिखा है- “The HUG of life…हैप्पी बर्थडे नाना एंड टू माय पापा... मैं अपने पापा के जैसा हूं. करीना द्वारा शेयर की गई ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. फैंस इन फोटोज़ पर अपना प्यार लुटा रहे हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करने से पहले एक्टर रणधीर कपूर को एक और सरप्राइज मिला. ये सरप्राइज उन्हें दिया उनकी बेटियों करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर के मौके पर करीना और करिश्मा अपने पापा से मिलने पहुंची.