करीना कपूर खान आज अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं. इस अवसर पर करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर पति सैफ अली खान के…
करीना कपूर खान आज अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं. इस अवसर पर करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर पति सैफ अली खान के संग वाली खूसूरत सेल्फी पोस्ट की है. जैसे ही इस खूबसूरत सेल्फी को करीना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, देखते ही देखते यह सेल्फी फोटो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलने लगी. एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर कंगना रनौत, करन जौहर, करिश्मा कपूर और मलाइका अरोरा सहित अनेक सेलेब्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर बर्थडे विश किया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान जितनी खूबसूरत है, बर्थडे के ख़ास मौके पर शेयर की गई उनकी बर्थडे पोस्ट भी उतनी ही खूबसूरत है. करीना कपूर, जो हाल ही में पति सैफ अली खान और बच्चों तैमूर और जेह के साथ मालदीव्स से छुट्टियां बिताकर कर लौटी हैं, उनकी मालदीव्स वेकेशन की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं और अब मंगलवार मॉर्निंग को करीना कपूर ने अपने पति सैफ अली खान के साथ ली सेल्फी वाली फोटो शेयर की है.
इस सेल्फी फोटो में कपल बेहद खूबसूरत लग रहा है. करीना के चेहरे का ग्लो उनकी खूबसूरती को बयां कर रहा है. इस तस्वीर में करीना अपने मालदीव वेकेशन के दौरान टैन हुए फेस और उंगली पर लगे रॉक को भी फ्लॉन्ट कर रही हैं.
करीना कपूर खान ने अपने बर्थडे का सेलिब्रेशन रोमांटिक डिनर के साथ किया. मंडे इवनिंग को एक्ट्रेस ने इस रोमांटिक डिनर डेट की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की और साथ में बड़ा मजेदार कैप्शन लिखा, “उफ़्फ़ क्या रात आई है!” जो कि उनकी बहन करिश्मा कपूर की ब्लॉक बस्टर फिल्म “राजा हिंदुस्तानी’ के पॉप्युलर गाने की लाइन है.
बता दें कि आज करीना कपूर 41 साल की हो गई हैं. एक्ट्रेस के बर्थडे के अवसर पर उनके इंडस्ट्री के फ्रेंड्स उन्हेंसोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं.
मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम पर करीना की एक फोटो शेयर की और लिखा, “मेरी सबसे शानदार और खूबसूरत बेबो को जन्मदिन मुबारक हो. हमेशा ऐसे ही ग्लो और शाइन करती रहो!”
बॉलीवुड फिल्म मेकर करण जौहर ने भी सोशल मीडिया पर करीना के संगवाली एक पुरानी सेल्फी शेयर की है. इस सेल्फी में करण बेबो को थपथपाते हुए दिखाई दे रहे हैं. क्योंकि उन्हें उनके फैंस और दोस्त प्यार से ‘बेबो’ बुलाते हैं. बर्थडे विश करते हुए करण जौहर ने लिखा, “हम अपराध करने वाले और अपराधी हैं. मेरी फेवरेट गर्ल के लिए उसके खास दिन पर इतना प्यार. मेरी पू को जीवन भर के लिए जन्मदिन की बधाई! (कई स्तर पर यह गलत लग सकता है लेकिन बोलना बनता है) मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं.”
रकुल प्रीत सिंह ने भी करीना को सोशल मीडिया बर्थडे विश किया.
विवेक ओबेरॉय ने प्यारी बेबो को जन्मदिन की बधाई दीं
पुनीत मल्होत्रा ने भी करीना को उनके बर्थडे पर विश किया.
रिद्धिमा कपूर साहनी ने भी सोशल मीडिया पर करीना की फोटो शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया.
बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने भी भी बेबो को मुबारकबाद दीं.
मुंबई में हुए एक इवेंट में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी पत्नी कियारा आडवाणी के…
एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से एक और बुरी खबर सामने आ रही है. कई हिट टीवी शोज…
आज नवरात्रि के चौथे दिन अंबे मां के चौथे स्वरूप कूष्मांडा की पूजा-आराधना की जाएगी.…
“तुम्हें याद है हमारी पहली मुलाक़ात भी इसी तरह हुई थी. लाइब्रेरी में दोनों के…
बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने अपने प्रेगनेंसी पीरियड़ को खूब एंजॉय किया था और अब…
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर की लाडली बहन अंशुला कपूर (Arjun…