- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
करीना कपूर की किताब का नाम प्रेग...
Home » करीना कपूर की किताब का नाम ...
करीना कपूर की किताब का नाम प्रेग्नेंसी बाइबल रखने पर विवाद, ऐक्ट्रेस के खिलाफ जल्द हो सकती है कानूनी कार्रवाई (Kareena’s Book Pregnancy Bible caught in controversies, actress may be charged)

बाॅलीवुड की हाॅट एंड ग्लमैरस एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों कॉन्ट्रोवर्सीज से घिरती हुई नजर आ रही हैं, खासकर नाम को लेकर. फिर चाहे उनके बेटे का नाम हो या किताब का, वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. एक तरफ तैमूर के बाद उनके छोटे बेटे ज़ेह के नाम को लेकर भी नेटीज़न्स उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ अब उनकी लिखी किताब के टाइटल को लेकर भी बवाल मच गया है और उनकी किताब कानूनी पचड़ों में पड़ती नज़र आ रही है.
जैसा कि सभी जानते हैं कि करीना कपूर ने इसी साल अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया. बीते दिनों उन्होंने प्रेग्नेंसी पर अपनी किताब भी लॉन्च की. इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके दी, लेकिन लगता है यह किताब करीना के लिए मुसीबत बन सकती है.
इस वीडियो में करीना किचन में कुछ पका रही होती हैं और पूछती है कि क्या बेक हो रहा है? इसके बाद वह ओवेन खोलती हैं और उसमें से एक किताब निकालती हैं और बताती हैं कि यह बेक हो रहा है. इसी के साथ वो अपने फैंस को अपनी बुक की झलक दिखाती हैं. करीना की इस बुक का टाइटल ‘करीना कपूर खान की प्रेग्नेंसी बाइबिल’ है और बुक रिलीज़ के दो दिन बाद ही इस टाइटल को लेकर मुसीबत खड़ी हो गई है.
जी हां, करीना कपूर के किताब के टाइटल पर नया विवाद खड़ा हो गया है. ऑल इंडिया माइनॉरिटी बोर्ड को किताब के टाइटल में बाइबिल शब्द के इस्तेमाल पर आपत्ति है. इस बोर्ड ने हाल ही में एक मीटिंग बुलाई और करीना कपूर की किताब का नाम प्रेग्नेंसी बाइबल रखने का विरोध किया. बोर्ड ने किताब के नाम में बाइबिल शब्द के इस्तेमाल की निंदा की है. खबरों की मानें तो कानूनी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए बोर्ड एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. बोर्ड करीना के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में भी है.
बता दें कि इस किताब में करीना ने अपनी पहली और दूसरी प्रेग्नेंसी की जर्नी के अनुभवों के बारे में बताया है कि कैसे प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को स्ट्रगल करना पड़ता है और कैसे कुछ दिन अच्छे और कुछ बुरे दिन थे. करीना अपने छोटे बेटे का नाम ज़ेह रखने पर पहले ही ट्रोलर्स के निशाने पर थीं और अब इस बुक के नाम को लेकर भी वो मुसीबत में फंसती नज़र आ रही हैं.