FILM

करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर की बहन को है अपने भाई से 4 साल तक बात न करने का अफसोस, भाई की फर्स्ट वाइफ नंदिता महतानी ने किया कमेंट (Karisma Kapoor’s ex-husband Sunjay Kapur’s sister regrets not talking to him for 4 years, first wife Nandita Mahtani comments)

बिजनेस टायकून संजय कपूर की बहन मंदिरा कपूर ने सोशल मीडिया पर अपने भाई संजय कपूर के साथ अपने बचपन की अनदेखी और क्यूट फोटोज शेयर की हैं. भाई संजय को अंतिम विदाई देते हुए मंदिरा ने नोट में लिखा है कि सिर्फ अपने एगो की वजह से दोनों ने 4 साल तक एक दूसरे से बात नहीं की.

हाल ही में 12 जून को एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. निधन के इतने दिनों बाद दिवंगत संजय कपूर की बहन मंदिरा कपूर ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रंद्धाजलि देते हुए संजय के साथ की बचपन की फोटोज शेयर की हैं.

बचपन की अनदेखी फोटोज के साथ मंदिरा कपूर ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट में मंदिरा ने बताया कि उनकी 4 साल से संजय के साथ बातचीत नहीं हुई है.

मंदिरा ने नोट में लिखा- पिछले 4 साल से मेरी और मेरे भाई की बात नहीं हुई. सिर्फ अपने इगो की वजह से. एक दिन भाई-बहन के बीच सिर्फ इगो के कारण बेवकूफी भरा झगड़ा हुआ और पागलपन की हद तक बढ़ गया. संजय ने हमेशा मेरा और मेरी बहन का ख्याल रखा. एक बड़े भाई और एक दोस्त की तरह हमारा ख्याल रखा. अंत में जो हुआ वो भयानक था. अब मैं उसके साथ कभी भी समय नहीं बिता पाऊंगी. हम कभी भी एक साथ नहीं होंगे.

हमारे बीच जो टूटा था अब उसे ठीक नहीं किया जा सकता. हमारे बीच जो दूरी आई उसके बावजूद वो जानता था कि मैं उससे प्यार करती हूं. मुझे यकीन इस बात का यकीन है. वो भी मेरी तरह ही उम्मीद करता होगा कि एक दिन हम उतने अच्छे से मिलेंगे जितने अच्छे से हम पहले 47 सालों में थे. इससे मुझे थोड़ी राहत मिलती है.’

मैं अपने भाई को आखिरी बार देखने के लिए, कुछ भी देने को तैयार हूं. मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि मैं उनसे कितना प्यार करती हूं. बहन मंदिरा की इस पोस्ट पर संजय कपूर की पहली पत्नी नंदिता महतानी ने हार्ट वाला इमोजी बनकर रिएक्ट किया है.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli