कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म 'फ्रेडी' को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं. इसी साल रिलीज हुई उनकी फिल्म 'भूल भुलैया 2' जबरदस्त हिट…
कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म ‘फ्रेडी’ को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं. इसी साल रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ जबरदस्त हिट रही थी. इसी फिल्म ने कार्तिक को स्टार से सुपरस्टार बना दिया. कार्तिक की इसी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड को भी शानदार वापसी दिलवाई थी. क्योंकि उससे पहले आने वाली कई फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थी. वैसे कार्तिक अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी खबरों में बने रहते हैं. ऐसे में इसी बीच अब एक्टर ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि वो कब तक शादी कर सकते हैं. ऐसे में उनके चाहने वाले इस बात को जानकर काफी एक्साइटेड हो गए हैं.
इतने साल तक नहीं करेंगे शादी – हाल में दिए एक इंटरव्यू की वजह से कार्तिक सुर्खियों में आ गए हैं. इसी इंटरव्यू में बात करते हुए कार्तिक ने अपने फिल्मी करियर के साथ शादी को लेकर भी बात की है. उनसे जब उनकी शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, “मेरी मां चाहती हैं कि मैं बिना इधर-उधर किए तीन से चार साल तक लगातार बस अपने काम पर फोकस करुं.”
कार्तिक ने आगे कहा कि, “मुझे शादी के लिए वो अभी बिल्कुल भी फोर्स नहीं कर रही हैं. सिर्फ मां ही नहीं, बल्कि मैं भी यही चाहता हूं कि फिलहाल मैं सिर्फ अपने काम पर फोकस करुं.” बता दें कि पिछले लंबे समय से कार्तिक के फैंस को उनसे इस सवाल के जवाब का इंतजार था. ऐसे में अब जबकी एक्टर ने कह दिया है कि वो कम से कम चार साल तो शादी नहीं करने वाले हैं, तो फैंस भी इससे काफी खुश हैं.
जहां तक कार्तिक आर्यन के वर्क फ्रंट की बात है तो कुछ दिनों पहले ही उन्हें ‘हेरा फेरी 3’ का ऑफर मिला है. खबरों की मानें तो अक्षय कुमार की जगह फिल्म में कार्तिक को कास्ट किया जाएगा. हालांकि अभी भी इस खबर पर मुहर नहीं लगाया जा सकता है. इसके अलावा कार्तिक के बर्थडे पर उनकी अपकमिंग फिल्म ‘शहजादा’ के टीजर को रिलीज किया गया था. यही नहीं आने वाले दिनों में वो ‘सत्य प्रेम की कथा’ में भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस कियारा आडवाणी लीड रो प्ले करेंगी.
बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर लवबर्ड सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अब ऑफिशियली पति-पत्नी बनने वाले…
अपने जबरदस्त डांस मूव्स से दर्शकों के दिलों की धड़कनें बढ़ाने वाली नोरा फतेही आज…
हर दुल्हन के लिए शादी का दिन बहुत ख़ास होता है. इस दिन को यादगार…
रुबीना दिलैक (Rubina dilaik) के हाल ही के एक फोटोशूट (photo shoot) ने काफ़ी सुर्ख़ियां…
हाल ही में शहनाज गिल ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं.…
बॉलीवुड के फाइनेस्ट एक्टर्स में से एक नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) इन दिनों अपनी पर्सनल…