कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के उन स्टार्स में से एक हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से इंडस्ट्री में सुपरस्टार का तगमा हासिल कर लिया है. आज नाम और शोहरत के धनी कार्तिक आर्यन के जीवन में एक समय ऐसा भी रहा है, जब उन्हें फिल्म तो मिली लेकिन पैसा और रुतबा उनसे अछूता था. उस दौरान उन्होंने वो दिन भी देखे हैं जब किसी इवेंट में वो गाड़ी से नहीं बल्कि एक ऑटो में बैठ कर जाते थे.

इतनी पुरानी गाड़ी खरीदने में हुई थी मुश्किल - कार्तिक आर्यन आज बॉलीवुड का वो नाम बन चुका है, जिनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उस समय शानदार प्रदर्शन किया जब बॉलीवुड की कई फिल्म बायकॉट से जूझ रही थीं. उनके स्टारडम की हर ओर चर्चा है. उनकी डेब्यू फिल्म 'प्यार का पंचनामा' ने यूं तो काफी अच्छी सफलता हासिल की थी, लेकिन उनकी फीस उतनी नहीं थी कि वो लक्जरी गाड़ी रख सकें. इस बात का खुलासा खुद कार्तिक ने एक इंटरव्यू में किया.

कार्तिक आर्यन ने बताया कि, 'मैं जब पहली बार इंडस्ट्री में आया था, मेरे पास कोई कार नहीं थी. दो फिल्में करने के बाद मैंने पहली कार खरीदी थी, वो भी थर्ड हैंड कार जिसकी कीमत 60 हजार रुपये थी. उसे खरीदने में भी मुझे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. उस कार के डोर में भी प्रॉब्लम थी.

लिफ्ट लेकर अटेंड किए कई इवेंट - कार्तिक आर्यन ने कहा कि, "मैं नहीं जानता था कि मेरे साथ क्या हो रहा था, लेकिन ना उस कार का डोर ओपन होता था, ना ही वो ठीक से चलती थी. यहां तक कि उस कार में बारिश के दिनों में लीकेज भी होती थी, ड्राइवर सीट पर ही. पर मुझे आदत पड़ गई थी. मुझे लगता था कि ये उससे अच्छा है जो किसी से लिफ्ट लेकर जाना पड़े." कार्तिक उस कार की समस्या से इस कदर आजिज आ चुके थे कि न चाहकर भी उन्हें ऑटो में, बाइक पर या लोगों से लिफ्ट लेकर रेड कार्पेट इवेंट में जाना पड़ता था.

संघर्ष के दिनों में बनाते थे लोगों का खाना - कार्तिक कपिल शर्मा के शो में इस बात को बता चुके हैं कि वो अपने स्ट्रगल के समय पर एक अपार्टमेंट में एक साथ 12 लोग रहते थे और उन सभी के लिए वे खाना बनाते थे. इसके लिए वे सभी से पैसे लेते थे.

वर्तमान में हैं सुपरकार्स के मालिक - कार्तिक की नई सुपरकार की बात करें तो आज उनके पास भारत की पहली McLaren GT लग्जरी है. इस कार की कीमत 3.73 करोड़ रुपये से ज्यादा है. इसके अलावा कार्तिक पर ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन कन्वर्टिबल मिनी कूपर भी है.