Close

करवा चौथ 2020 की तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त और चंद्रोदय का समय (Karwa Chauth 2020: Date, Pooja Shubh Muhurat And Chandrodaya Time)

करवा चौथ 2020 (Karwa Chauth 2020) इस बार 4 नवंबर बुधवार के दिन है. पूर्णिमा के चांद के बाद जो चौथ पड़ती है, उस दिन करवाचौथ मनाया जाता है. भारतीय महिलाएं इस दिन अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत करती हैं. ऐसी मान्यता है कि जो सुहागन स्त्रियां इस दिन अपने पति के लिए निर्जला व्रत रखती हैं, उनके पति की लंबी उम्र होती है. करवा चौथ 2020 की तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त और चंद्रोदय के समय के बारे में बता रही हैं एस्ट्रो-टैरो, न्यूमरोलॉजिस्ट, नेम थेरेपी, वास्तु-फेंगशुई एक्सपर्ट मनीषा कौशिक.

Karwa Chauth 2020

करवा चौथ मुहूर्त 4 नवंबर 2020 का पूजा का शुभ मुहूर्त और चंद्रोदय का समय

करवा चौथ पूजा मुहूर्त - शाम 5:29 से 6:48
सर्वोत्तम मुहूर्त - शाम 4:16 से 5:38
चंद्रोदय- रात 8:16 बजे
अलग अलग मतों के अनुसार करवा चौथ पूजा मुहूर्त 5:29 से 6:48 के बीच दिया गया है. लेकिन सभी ज्योतिषीय व आध्यात्मिक गणनाओं को ध्यान में रखते हुए सर्वोत्तम मुहूर्त 4:16 से 5:38 के बीच है. जहां तक चंद्रोदय की बात है, तो सामान्य स्थितियों में चतुर्थी तिथि का चांद समय से कुछ देरी से ही निकलता देखा गया है.

यह भी पढ़ें: करवा चौथ से जुड़ी 30 ज़रूरी बातें हर महिला को मालूम होनी चाहिए (30 Important Things About Karwa Chauth)

Share this article