Categories: Recipes

करवा चौथ स्पेशल: अपनी करवा की थाली को सजाएं इन टेस्टी रेसिपीज़ से (Best Sweet Recipes For Karva Chauth)

करवा चौथ आने वाला है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी  उम्र के लिए व्रत रखती है. इस व्रत में महिलाएं निर्जला रहती हैं और रात को चांद  की पूजा के बाद व्रत खोलकर खाना खाती हैं. इस अवसर पर जो सबसे खास बात होती है- वो है करवा चौथ की थाली में सजाई जानेवाली स्वीट डिश. वैसे तो महिलाएं थाली में अपनी पसंद के अनुसार कुछ भी रख सकती है, लेकिन हम आपको कुछ ऐसी ईज़ी और टेस्टी डिश के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप घर पर बना सकती हैं.

  1. गुलगुले/मीठे पुए
Photo Credit: Veg Recipes Of India

गुलगुले बनाने के लिए 1 कटोरी आटे में 100 ग्राम शक्कर और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर गाढ़ा  घोल बनाए. 30  मिनट तक ढंककर रख दें. इलायची पाउडर और 1 टीस्पून खसखस डालकर फेंट लें. कड़ाही में तेल गरम करके मीडियम साइज के पकौड़े डालकर धीमे आंच पर कुरकुरे होने तक तल लें. आंच से निकालकर टिश्यू पेपर पर रखें. गरम-गरम सर्व करें.

2. मीठी रोटी

Photo Credit: CafeGarima

इसे बनाने के लिए गेहूं के आटे में इलायची पाउडर, 2-3 टीस्पून गुनगुना तेल डालकर मिक्स करें. गुड़ का पानी मिलाकर कड़क आटा गूंध लें. लोई लेकर पूरी बेलें. तवे पर डालकर दोनों तरफ से घी लगाकर सेंक लें. ऊपर से शक्कर पाउडर और कटा हुआ पिस्ता बुरक कर सर्व करें.

3. जाफरानी खीर

Photo Credit: WhiskAffair

बासमती चावल को पानी में 2 घंटे भिगोकर रखें. एक पैन में दूध गर्म करें. उबाल आने पर इसमें भिगोए हुए चावल डालकर धीमी आंच पर लगातार चलते हुए पकाएं. जब चावल पक जाएं  तो इलाइची पाउडर, कंडेंस्ड मिल्क मिलाकर 5 मिनट तक पकाएं. लगातार चलाते  रहें. केसर के कुछ रेशे मिलाएं. पैन में थोड़ा घी गरम करके थोड़े से कटे हुए बादाम-किशमिश डालकर भून लें. खीर में मिलाकर आंच से उतार लें. खीर अगर गाढ़ी हो गई है, तो थोड़ा दूध गर्म करके डालें. ठंडा होने के लिए रखें. सिल्वर वर्क लगाकर सर्व करें.

4. कलरफुल फ्रूट्‍स कस्टर्ड

Photo Credit: Pinterest

फ्रूट्‍स कस्टर्ड बनाने के लिए दूध को उबाल लें. 10-15 मिनट धीमी आंच पर उबलने दें. आधा कप ठंडे दूध में 2 टेबलस्पून कस्टर्ड पाउडर डालकर घोल लें. गरम दूध में धीर-धीरे लगातार चलाते हुए मिलाएं. शक्कर डालकर गाढ़ा होने पर तक पकाएं. इलाइची पाउडर और केसर के रेशे डालकर 1 मिनट तक पकाएं. आंच से उतारकर ठंडा होने दें. जब कस्टर्ड पूरी तरह से ठंडा हो जाए, तो कटे हुए फल मिलाकर सर्व करें.

5. मीठी सेवईं

Photo Credit: WhiskAffair

पैन में देसी घी पिघलाकर सेवईं  को 1 मिनट तक भूनकर उतार लें. एक दूसरे पैन में दूध की गर्म करें. उबाल आने पर सेवईं डालकर पकाएं. सेवईं के नरम हने पर शक्कर डालकर पकाएं. गाढ़ा होने पर कटे हुए ड्राई फ्रूट्स मिलाएं. आंच से उतारकर ठंडा होने दें. इच्छानुसार ठंडा या गरम सर्व करें.

और भी पढ़ें: करवा चौथ का व्रत खोलते समय रखें इन 14 बातों का ख़्याल (Karwa Chauth: 14 Things To Keep In Mind When Breaking Your Fast)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli