Close

कैटरीना कैफ के लिए करवा चौथ पर विक्की कौशल ने भी रखा था व्रत, एक्ट्रेस ने बताया, ‘मुझे पता था कि विकी मुझे कभी अकेले फास्ट नहीं रखने देंगे’ (Katrina Kaif and Vicky Kaushal Fasted Together on Karwa Chauth, Actress Reveals- I Was Sure He Will Not Let Me Fast Alone)

मांग में सिंदूर, माथे पर लाल बिंदी, हाथों में लाल चूड़ा, मंगलसूत्र और उँगलियों में चमकती सगाई की अंगूठी… कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का करवा चौथ (Katrina Kaif celebrating first karwa chauth) लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. कैटरीना ने अपना पहला करवा चौथ पूरे रीति रिवाज के साथ ससुराल में मनाया है. ये उनका पहला करवा चौथ था और उन्होंने सास ससुर के साथ पहला करवा चौथ सेलिब्रेट किया, जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने कैटरीना ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी, जिसमें विकी कौशल (Vicky Kaushal) और सास ससुर के साथ कैटरीना ने बेहद प्यारी लग रही थीं. उनकी ये तस्वीरें अब भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं और फैंस अपने इस फेवरेट कपल की इन प्यारी तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

अब कैटरीना ने अपने एक इंटरव्यू में अपनी मैरिड लाइफ और पहले करवा चौथ के बारे में खुलकर बात एक है और बताया है कि पहला करवा चौथ उन्होंने कैसे सेलिब्रेट किया और इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए विकी ने उनके लिए क्या खास किया.

कैटरीना ने बताया, "मैं करवा चौथ पर कुछ मदद नहीं कर पाई, क्योंकि मुझे बहुत भूख लग रही थी. मैं बार- बार यही देख रही थी कि चांद कब निकलेगा. पहले चांद मुंबई में 9:01 मिनट पर दिखने वाला था, लेकिन 9.35 बजे तक चांद ही नहीं आया. मैं फास्ट के लिए 9 बजे तक के लिए रेडी थी. 9: 35 तक मेरी हालत खराब होने लगी.बहुत-बहुत ज्यादा भूख लगने लगी थी."

कैटरीना ने बताया कि पहले करवा चौथ पर विकी ने भी करवा चौथ का व्रत रखा था. मुझे पता था कि विकी मुझे कभी अकेले फास्ट नहीं रखने देंगे. ऐसा नहीं है कि मैंने उनसे ऐसा करने के लिए कहा था, मैंने उनसे कुछ भी नहीं कहा था. उन्होंने खुद फास्ट रखा था और ये बहुत ही प्यारी बात है. उनके माता- पिता भी हमारे साथ थे क्योंकि हमारा पहला करवा चौथ था शादी के बाद तो ये एक्सपीरियंस काफी शानदार था. हमने पूजा और बहुत सारी चीज़ें की. सब कुछ बहुत प्यारा था."

वर्कफ्रंट की बात करें तो कटरीना जल्दी ही हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'फोन भूत' में दिखाई देने वाली हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस की सलमान के साथ 'टाइगर 3' भी पाइपलाइन में है.

Share this article