कैटरीना कैफ़ और विक्की कौशल अपनी शादी के बाद मालदीव में छोटा सा हनीमून मनाकर जल्द अपने-अपने काम पर लौट आए थे, अब कैट फिर…
कैटरीना कैफ़ और विक्की कौशल अपनी शादी के बाद मालदीव में छोटा सा हनीमून मनाकर जल्द अपने-अपने काम पर लौट आए थे, अब कैट फिर से मालदीव में हैं और फैंस ये जानने को बेताब हैं कि विक्की कौशल कहां हैं?
कैट वहां से अपनी हॉट बिकिनी पिक्चर्स शेयर करती जा रही हैं लेकिन उनकी अकेले तस्वीर देख सभी जानना चाहते हैं कि विक्की भी उनके साथ हैं या नहीं?
लेटेस्ट पिक्चर में कैट ने ब्लू बिकिनी पहनी है, जिसमें स्पोर्ट्स ब्रा और हाई वेस्ट बॉटम है. इसके ऊपर से कैट ने वाइट शीयर श्रग पहना है. कुल मिलाकर वो काफ़ी हॉट लग रही हैं.
दरअसल कैट मालदीव में ब्रांड शूट के लिए गई हैं और फैंस को लग रहा है कि वो विक्की के साथ हॉलिडे या हनीमून के लिए गई हैं. कैट की हॉट पिक्चर्स देख फैंस उनको कॉम्प्लिमेंट दे रहे हैं. कोई उनको हॉटेस्ट कह रहा है तो कोई क्वीन. फैंस ये भी कह रहे हैं कि शादी के बाद और भी खूबसूरत हो गई है कैट.
वहीं कुछ फैंस पूछ रहे हैं कि कौशल बाबा कहां हैं? आप अकेले ही हनीमून के लिए आ गई क्या? फैंस की जानकारी के लिए हमने बता ही दिया कि कैट वहां हनीमून के लिए नहीं, शूट के लिए गई हैं.
कैट ने इस पिक्चर के पहले भी ऐसी ही हॉट पिक पोस्ट की थी, जिसमें ऐनिमल प्रिंट का शीयर टॉप पहना है.
बात कैट की अगली फ़िल्म की करें तो वो टाइगर 3 में सलमान खान के साथ दिखेंगी और जी लें ज़रा में भी नज़र आएंगी.
बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस और बेटी 'राहा' की मॉम आलिया भट्ट इंडस्ट्री की उन टॉप…
टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी बहू थी' (Kyonki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) में तुलसी…
श्वेता तिवारी की बात सबसे जुदा है. जैसे-जैसे उम्र बढ़ रही है वो और भी…
आज 31 मार्च को 'इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे ऑफ विजिबिलिटी' है. इस अवसर पर सुष्मिता सेन…
काफी दिनों से सोशल मीडिया पर परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की अफवाहें…
ग्लैमर इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन राखी सावंत कब क्या करेंगी, कब क्या कहेंगी, इसका अंदाज़ा…