Categories: FILMEntertainment

कैटरीना कैफ ने मालदीव से शेयर की हॉट बिकिनी पिक्चर, कन्फ़्यूज़ हुए फैंस, पूछा- हनीमून पर अकेले ही आ गईं, कौशल बाबा कहां हैं? (Katrina Kaif Shares New Bikini Pictures From Maldives, Fans Asking, Where Is Kaushal Baba?)

कैटरीना कैफ़ और विक्की कौशल अपनी शादी के बाद मालदीव में छोटा सा हनीमून मनाकर जल्द अपने-अपने काम पर लौट आए थे, अब कैट फिर…

कैटरीना कैफ़ और विक्की कौशल अपनी शादी के बाद मालदीव में छोटा सा हनीमून मनाकर जल्द अपने-अपने काम पर लौट आए थे, अब कैट फिर से मालदीव में हैं और फैंस ये जानने को बेताब हैं कि विक्की कौशल कहां हैं?

कैट वहां से अपनी हॉट बिकिनी पिक्चर्स शेयर करती जा रही हैं लेकिन उनकी अकेले तस्वीर देख सभी जानना चाहते हैं कि विक्की भी उनके साथ हैं या नहीं?

लेटेस्ट पिक्चर में कैट ने ब्लू बिकिनी पहनी है, जिसमें स्पोर्ट्स ब्रा और हाई वेस्ट बॉटम है. इसके ऊपर से कैट ने वाइट शीयर श्रग पहना है. कुल मिलाकर वो काफ़ी हॉट लग रही हैं.

दरअसल कैट मालदीव में ब्रांड शूट के लिए गई हैं और फैंस को लग रहा है कि वो विक्की के साथ हॉलिडे या हनीमून के लिए गई हैं. कैट की हॉट पिक्चर्स देख फैंस उनको कॉम्प्लिमेंट दे रहे हैं. कोई उनको हॉटेस्ट कह रहा है तो कोई क्वीन. फैंस ये भी कह रहे हैं कि शादी के बाद और भी खूबसूरत हो गई है कैट.

वहीं कुछ फैंस पूछ रहे हैं कि कौशल बाबा कहां हैं? आप अकेले ही हनीमून के लिए आ गई क्या? फैंस की जानकारी के लिए हमने बता ही दिया कि कैट वहां हनीमून के लिए नहीं, शूट के लिए गई हैं.

कैट ने इस पिक्चर के पहले भी ऐसी ही हॉट पिक पोस्ट की थी, जिसमें ऐनिमल प्रिंट का शीयर टॉप पहना है.

बात कैट की अगली फ़िल्म की करें तो वो टाइगर 3 में सलमान खान के साथ दिखेंगी और जी लें ज़रा में भी नज़र आएंगी.

Recent Posts

© Merisaheli