आज 22 जनवरी का ऐतिहासिक दिन देश के लिए गर्व का दिन है. सालों की कोशिशों और इंतज़ार के बाद अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार है और आज प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें कई मेहमान शिरकत कर रहे हैं. संत-महात्माओं से लेकर कई बॉलीवुड सेलेब्स तक को आईकीए न्योता दिया गया है और ये सितारे पूरे दिल और जोश से इसमें शामिल भी हो रहे हैं.
इसी कड़ी में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी अयोध्या पहुंच चुके हैं. वहीं कटरीना कैफ और विक्की कौशल भी आ चुके हैं. उनसे पहले बिग बी बेटे अभिषेक बच्चन के साथ अयोध्या पहुंच चुके हैं.
वीडियो https://www.instagram.com/reel/C2Yt6GFKLha/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==
सभी उत्साहित हैं और इसी बीच इन सितारों के ट्रेडिशनल लुक ने फ़ैन्स का दिल जीत लिया है. ख़ासतौर से रणबीर कपूर के धोती-कुर्ते ने सबका ध्यान खींच लिया. रणबीर को धोती-कुर्ता और शॉल में एयरपोर्ट पर जब स्पॉट किया गया तो उनका लुक वायरल हो गया. रणबीर वाक़ई इस पारंपरिक लुक में जम रहे थे. वहीं आलिया भट्ट ने भी बग्रीन साड़ी पहनी थी और कपल को इस पारंपरिक लुक में देख फ़ैन्स बेहद खुश हुए. उनके साथ डायरेक्टर रोहित शेट्टी भी स्पॉट हुए.
वीडियो https://www.instagram.com/reel/C2YhoSQKSOu/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==
सिर्फ़ रणबीर-आलिया ही नहीं, कटरीना और विक्की कौशल भी ट्रेडिशनल लुक में दिखे. कैट ने पीले साड़ी पहनी थी और विक्की ने सफ़ेद कुर्ता-पायजामा पहना हुआ था. बिग बी भी कुर्ता-पायजामा और जैकेट में दिखे.
वीडियो https://www.instagram.com/reel/C2YiAk6K_mM/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==
वीडियो https://www.instagram.com/reel/C2ZA7F3oKDf/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==
माधुरी दीक्षित और नेने भी स्पॉट हुए. माधुरी ने पीली साड़ी और नेने ने कुर्ता-पायजामा पहना हुआ था. इनके अलावा जैकी श्रॉफ़, सोनू निगम, विवेक ओबरॉय भी अयोध्या पहुंच चुके हैं. कंगना पहले ही अयोध्या पहुंच चुकी थीं और उन्होंने मंदिर में झाडू भी लगाई थी.
वीडियो https://www.instagram.com/reel/C2YiuzbqblM/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==
Photo/video Credit: Instagram/viralbhayani