बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाली खूबसूरत अभिनेत्री कियारा आडवाणी इस समय अपनी पर्सनल और प्रोफेशन लाइफ को लेकर लाइम लाइट में बनी हुई हैं. प्रोफेशनल फ्रंट पर कियारा जहां अपनी फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ को लेकर चर्चा में हैं तो वहीं अपनी पर्सनल लाइफ में वो सिद्धार्थ मल्होत्रा संग अपने रिश्ते को लेकर भी सुर्खियों में हैं. सिद्धार्थ और कियारा के बीच गुपचुप रोमांस चल रहा है और दोनों ने अभी तक ऑफिशियली कुछ भी नहीं कहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिद्धार्थ से पहले स्कूल के दिनों में कियारा को प्यार हुआ था, पर दबाव में आकर एक्ट्रेस को अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप करना पड़ा था. आइए जानते हैं यह दिलचस्प किस्सा…
बताया जाता है कि जब कियारा आडवाणी स्कूल में पढ़ती थीं, तब उन्हें पहली बार प्यार हुआ था. जी हां, स्कूल में उनका एक बॉयफ्रेंड हुआ करता था, लेकिन उनकी यह मोहब्बत कुछ दिनों की मेहमान निकली, क्योंकि उनका अपने बॉयफ्रेंड से गंदा वाला ब्रेकअप हो गया था. यह भी पढ़ें: इसी साल शादी के बंधन में बंधेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी, लीक हुई तारीख (Sidharth Malhotra And Kiara Advani Will Tie The Knot This Year, Date Leaked)
एक इंटरव्यू में अपने स्कूल लव के बारे में बात करते हुए कियारा ने बताया था कि उनके माता-पिता पढ़ाई के लिए उन पर अक्सर दबाव बनाया करते थे. पढ़ाई और माता-पिता के दबाव के चलते उन्हें न चाहते हुए भी अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप करना पड़ा था. वक्त के साथ-साथ कियारा उस ब्रेकअप से उबर गईं और उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करने के साथ-साथ मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा.
वहीं एक इंटरव्यू में कियारा ने कहा था कि अगर उन्होंने कभी अपने बॉयफ्रेंड को धोखा देते हुए पकड़ लिया तो वो उसे ब्लॉक कर देंगी. अगर बॉयफ्रेंड ने चीट किया तो वो उनसे अपनी ज़िंदगी से बाहर कर देंगी और फिर कभी उसके पास नहीं जाएंगी. इसके साथ ही कियारा ने अपने फर्स्ट डेट पर बनाए गए अपने रूल के बारे में भी बताया.
कियारा ने अपनी पहली डेट को लेकर कहा था कि जब भी वो अपने पार्टनर के साथ पहली बार डेट पर जाएंगी तो किस करने से बचेंगीं. एक्ट्रेस की मानें तो पहली डेट पर वो कभी भी अपने पार्टनर को किस नहीं करेंगी और उसे इसके लिए इंतज़ार करवाएंगी. वैसे मीडिया में आए दिन ऐसी खबरें सुनने को मिल रही हैं कि सिद्धार्थ और कियारा जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
कियारा के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2014 में फिल्म ‘फगली’ से डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें सही मायनों में लोकप्रियता फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ से मिली थी. इसके बाद तो एक्ट्रेस के पास फिल्मों की झड़ी सी लग गई. एक्ट्रेस को ‘जुग जुग जीयो’, ‘कबीर सिंह’ और ‘भूल भुलैया 2’ जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है. यह भी पढ़ें: पारदर्शी ड्रेस में कियारा आडवाणी ने शेयर की हॉट फोटो, शादी की खबरों के बीच एक्ट्रेस ने बोल्ड अदाएं दिखाकर बढ़ाया इंटरनेट का पारा… (Kiara Advani Looks Smoking Hot As She Shares A New Picture In Beautiful Sheer Black Gown)
गौरतलब है कि अपनी एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल करने वाली कियारा आडवाणी एक फिल्म के लिए करोड़ों की फीस लेती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कियारा एक फिल्म के लिए करीब 4 करोड़ रुपए की फीस लेती हैं.
पत्नी धर्म पूरी तरह निभा कर भी, घर के सब दायित्वों का निर्वाह करके भी.…
हाल ही में श्वेता तिवारी ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट फोटोज़ शेयर की हैं.…
ग्लोबल स्टार बन चुकी प्रियंका चोपड़ा काफी दिनों से बॉलीवुड के डार्क साइड का खुलासा…
'साराभाई वर्सेस साराभाई' (Sarabhai vs Sarabhai) की एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय (Vaibhavi Upadhyay) की मौत की…
साराभाई vs साराभाई एक ऐसा शो है जिसके किरदार आज भी हमारे ज़ेहन में ज़िंदा…
“मैं होश में ही हूं, अमित मैं तुम्हें साफ़-साफ़ बता देना चाहती हूं कि निशा…