Sports

जानें बर्थडे बॉय अश्विन की 30 दिलचस्प बातें (30 interesting facts about R. Ashwin)


दुनिया के नंबर 1 ऑलराउंडर आर. अश्विन(R.Ashwin) अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. 17 सितंबर 1886 को जन्मे अश्विन 30 साल के हो गए. उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं. कुंबले के जाने के बाद अश्विन बेहतरीन स्पिनर के रूप में उभरे हैं. शुरुआत में अश्विन स़िर्फ टी 20 मैचों के लिए बेहतरीन खिलाड़ी माने जाते थे, लेकिन धीरे-धीरे वह टेस्ट क्रिकेट के हीरो बन गए और भारत को कुंबले के बाद एक बेहतरीन स्पिनर मिल गया. चलिए हम आपको अश्विन के जीवन से जुड़ी 30 दिलचस्प बातें बताते हैं.

* स़िर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशी खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में अश्‍विन के नाम को लेकर हमेशा कंफ्यूज़न बना रहता है. लोग समझ नहीं पाते कि उनका नाम रविचंद्रन है या अश्‍विन. हम आपको बताते हैं कि रविचंद्रन उनके पिता का नाम है और अश्विन उनका.

* अश्विन के पिता भी क्रिकेटर थे. वह क्लब क्रिकेटर थे.

* अश्विन के पिता जिस क्लब के लिए क्रिकेट खेलते थे, अश्‍विन ने भी उसी से क्रिकेट खेलने की शुरुआत की.

* अश्विन के मां चित्रा हमेशा ही अश्विन की पढ़ाई को लेकर स्ट्रिक्ट रहती थीं.

* बचपन में अश्‍विन गेंदबाज़ नहीं, बल्कि बैट्समैन बनना चाहते थे.

* अश्विन का निकनेम एश है.

* अश्विन ओपनर के तौर पर बैटिंग करने उतरते थे.

* अश्विन जूनियर टीम में टॉप क्लास के ओपनर थे.

* 14 साल की उम्र में अश्‍विन को चोट लगी, जिससे कारण बैट्समैन बनने का सपना थोड़ा पीछे रह गया.

* इस चोट के कारण अश्विन 2 महीने तक बिस्तर पर थे.

* चोट के कारण 8 महीने वह क्रिकेट से दूर रहे.

* ठीक होने के बाद जब अश्‍विन वापस अपनी टीम में आए, तो ओपनिंग की जगह चली गई.

* अश्विन इससे बहुत निराश हुए, लेकिन उनकी मां ने उन्हें पहली बार बैटिंग करने के बदले बॉलिंग करने को कहा.

* 5 जून 2010 को श्रीलंका के ख़िलाफ़ वनडे डेब्यू किया.

* 6 नवंबर 2011 को वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ टेस्ट डेब्यू किया.

* अब तक अश्‍विन 35 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. 

* टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 100 विकेट लेनेवाले अश्‍विन पहले भारतीय हैं.

* अश्विन टेस्ट क्रिकेट में एक ही मैच में सेंचुरी और पांच विकेट लेने का कारनामा दो बार कर चुके हैं.

* ऐसा करने वाले अश्‍विन भारत के इकलौते क्रिकेटर हैं.

* यह कारनामा अश्‍विन ने दोनों बार वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ किया.

* अश्विन और रोहित शर्मा के बीच 280 रनों की साझेदारी भारत की तरफ़ से सातवें विकेट के लिए टेस्ट में की गई सबसे बड़ी साझेदारी है.

* दिसंबर 2012 में अश्विन ने टेस्ट में 500 रन और 50 विकेट पूरे किए थे. सबसे तेज़ ऐसा करनेवाले वो दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बने थे.

* टेस्ट क्रिकेट में अश्‍विन 6 बार मैन ऑफ द सीरीज़ बन चुके हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग को पीछे किया.

* एक टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले भारतीय आर अश्विन ही हैं. 2012-13 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने 28 विकेट झटके थे. इससे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व कप्तान अनिल कुंबले के नाम दर्ज था.

* अश्विन दुनिया के 1 नंबर के ऑलराउंडर बन गए हैं.

* क्रिकेट खेलने से पहले अश्‍विन बचपन में फुटबॉलर बनना चाहते थे.

* अपने डेब्यू मैच में मैन ऑफ द मैच बनने वाले अश्‍विन तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं.

* मुथैया मुरलीधरन, जिनके नाम सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है, ने आर. अश्विन की तारीफ़ करते हुए कहा कि उनका रिकॉर्ड स़िर्फ अश्विन ही तोड़ सकते हैं.

* अश्विन ने अपनी बचपन की दोस्त से शादी की है. इनका नाम प्रिति नारायणन है.

* अश्विन को अर्जुन अवॉर्ड से भी नवाज़ा जा चुका है.

– श्वेता सिंह

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

जोडीनं घ्या आनंद (Enjoy Together)

जोडीदारापेक्षा चांगला फिटनेस पार्टनर कोण होऊ शकतो? या प्रकारे दोघांनाही फिटनेस राखता येईल, शिवाय सध्याच्या…

March 28, 2024

जोडीनं घ्या आनंद

जोडीनं घ्या आनंदजोडीदारापेक्षा चांगला फिटनेस पार्टनर कोण होऊ शकतो? या प्रकारे दोघांनाही फिटनेस राखता येईल,…

March 28, 2024

मन्नत आणि जलसापेक्षाही आलिशान असणार आहे कपूरांचं घर? (Ranbir Kapoor Aalia Bhatt New Home Named As Their Daughter Raha Getting Ready In Bandra)

बॉलीवूडमधील क्युट कपल म्हणजेच रणबीर कपूर आणि आलिया भट्ट हे त्यांच्या अफेरपासूनच  फार चर्चेत होतं.…

March 28, 2024

उर्मिला निंबाळकरच्या नावाने फेक अकाउंटवरुन लोकांची फसवणूक, अभिनेत्रीने दिला सतर्कतेचा इशारा ( Urmila Nimbalkar Share post Regarding Her Fake Acount)

बरेचदा सोशल मीडियाच्या माध्यमातून बोलत असणारी व्यक्ती खरी आहे की खोटी हे समजण्या अडथळे येतात.…

March 28, 2024
© Merisaheli