Categories: FILMTVEntertainment

कृति सेनन के इस शौक को जानकर दांतो तले उंगली उंगली दबा लेगें आप (Knowing This Hobby Of Kriti Sanon, You Will Press Your Finger Under Your Teeth)

छुई मुई सी दिखने वाली बॉलीवुड की ब्यूटीफुल गर्ल कृति सेनन ने बिना किसी गॉड फादर के फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है. उनकी एक्टिंग स्किल ने फिल्म आलोचकों तक को चौंकाया है. कृति उन एक्ट्रेस में से एक हैं जो न सिर्फ अभिनय में माहिर हैं, बल्कि एक ऐसा खास टेलेंट भी उनके अंदर है जो उनकी पर्सनेलिटी से बिल्कुल नहीं मिलता. आइए जानते हैं कि क्या है वो खास प्रतिभा.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बॉक्सिंग के दांव पेच जानती हैं कृति – कृति सेनन स्टाइलिश होने के साथ साथ फिटनेस फ्रीक भी हैं. अपनी फिटनेस को बरकरार रखने के लिए वो न सिर्फ जिम में पसीना बहाती हैं बल्कि वो अपने पसंदीदा शौक के जरिए भी खुद को फिट रखती हैं. दरअसल इस बात को काफी कम लोग जानते होंगे कि ऐक्ट्रेस का सबसे पसंदीदा शौक है बॉक्सिंग, जिसे वक्त मिलने पर वो जरूर करती हैं. आपको बता दें इसके अलावा कृति अपने फ्री टाइम पर क्रिकेट देखना, मेडिटेशन करना और खाना पकाना पसंद करती हैं.

ये भी पढ़ें: रणबीर कपूर से शादी करना चाहती थी सारा अली खान, अपने पापा से कही थी ये बात (Sara Ali Khan Wanted To Marry Ranbir Kapoor, Told This To Her Father)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बिजनेस वूमेन बन चुकी हैं कृति – आज बॉलीवुड की एक्टर्स अपने एक्टिंग के काम के अलावा बिजनेस में भी आगे आई हैं. उसी तरह कृति जिन्हें बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस के रुप में जाना जाता है उन्होंने फिटनेस को ही अपना नेक्सट करियर बिजनेस के रुप में चुना है. कृति ने ‘द ट्राइब’ नाम के फिटनेस कम्युनिटी में इंवेस्टमेंट किया है, जिसमें उनके साथ अनुष्का नंदनी, करण साहनी और रॉबिन बहल नाम के तीन और लोग शामिल हैं. एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ साझा की थी. जिस पर उनके फैंस और बॉलीववुड के दोस्तों ने खूब तारीफ की थी.

ये भी पढ़ें: बोल्ड सीन की वजह से कृति सेनन ने रिजेक्ट की थी करण जौहर की ये फिल्म, जानकर दंग रह जाएंगे आप (Kriti Sanon Rejected This Film Of Karan Johar Because Of The Bold Scene, You Will Be Stunned To Know)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन से पा चुकी हैं वाह वाही – किसी किरदार के लिए शिद्दत क्या होती है इसका उदाहरण कृति सेनन दे चुकी हैं. बेहद फिट रहने वाली कृति ने अपनी फिल्म ‘मिमी’ के लिए 15 किलो वजन बढ़ाया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि ‘हर दो घंटे में, मुझे भूख न होने पर भी कुछ न कुछ नाश्ता करना पड़ता था. थोड़ी देर बाद, जंक फूड देखकर ही मुझे अजीब सा लगने लगा था. मुझे योग सहित किसी भी तरह की कसरत करने की भी अनुमति नहीं थी, जिसने मुझे वास्तव में अनफिट महसूस कराया.’ खैर उनकी मेहनत रंग लाई थी और इस फिल्म को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी. और तो और कृति के करियर की इसे बेस्ट फिल्म माना गया था.

ये भी पढ़ें: क्या क्रिकेटर शुभमन गिल को डेट कर रही हैं सारा अली खान, एक्ट्रेस का वीडियो हो रहा है वायरल (Sara Ali Khan Is Dating Cricketer Shubman Gill, Actress’s Video Is Going Viral)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

कृति सेनन को फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेस में शुमार किया जाता है. उन्होंने 2014 में टाइगर श्रॉफ के साथ एक्शन फिल्म ‘हीरोपंती’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. एक्ट्रेस ने कई सुपहहिट फिल्मों में अदाकारी का जौहर दिखाया है. उनकी कुछ चर्चित फिल्मों में ‘राब्ता’, ‘दिलवाले’, ‘बरेली की बर्फ’, ‘हम दो हमारे दो’, ‘लुका चुप्पी’ और ‘मिमी’ शामिल हैं.

Khushbu Singh

Share
Published by
Khushbu Singh

Recent Posts

कहानी- बड़े पापा (Short Story- Bade Papa)

"... इस परिवार के बिना मेरा वजूद अधूरा है, मगर क्या मैं भी इस परिवार…

May 28, 2023
© Merisaheli