फिटनेस फ्रीक और खूबसूरत एक्ट्रेस (actress) कृति सेनन (Kriti Sanon) अपने काम में भी बहुत मेहनत करती हैं और उनकी एक्टिंग स्किल्स भी सब देख…
फिटनेस फ्रीक और खूबसूरत एक्ट्रेस (actress) कृति सेनन (Kriti Sanon) अपने काम में भी बहुत मेहनत करती हैं और उनकी एक्टिंग स्किल्स भी सब देख चुके हैं. आईफा 2022 (iifa2022) में फिल्म मिमी (film mimi) के लिए उनको बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड (best actress award) भी मिला. कृति अब एक जानामाना नाम बन चुकी हैं और सेलेब की लाइफ़ का एक पार्ट ये भी होता है कि उनको अक्सर ट्रोलिंग (trolling) का शिकार होना पड़ता है. ऐसा ही हुआ कृति के साथ.
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपने वर्कआउट का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उनका ट्रेनर उनको वर्कआउट में मदद करता दिख रहा है. ये वीडियो तेज़ी से वायरल हुआ और लोगों ने एक कृति को ट्रोल करना शुरू कर दिया. उनकी स्लिम बॉडी को देख यूज़र्स उनको फ़्लैट कहने लगे, किसी ने कहा पहले ही इतनी पतली हो कहीं हड्डी न टूट जाए तो किसी ने कहा कहीं तुम्हारे बूब्स ग़ायब न हो जाएं, वैसे भी वो ग़ायब ही हैं…
लेकिन कृति के फैंस उनकी खूब तारीफ़ कर रहे हैं और उनकी मेहनत व फ़िटनेस को सराह रहे हैं. वैसे भी सेलेब्स इन ट्रोल्स पर ज़्यादा ध्यान नहीं देते, कृति ने पहले भी कहा है कि हर व्यक्ति कुछ गुणों को लेकर पैदा है और मैं ऐसी ही हूं, ऐसी ही रहूंगी. मुझे फ़र्क़ नहीं पड़ता कोई क्या कहता है.
https://www.instagram.com/reel/Cfqu9VTsu42/?igshid=YTE5ODU0Yjk=
वैसे भी लोगों का क्या है, वो तो वजन बढ़ने पर भी ट्रोल करते हैं, स्किन कलर को लेकर भी कमेंट करते हैं… बेहतर होगा कि शरीर की बजाय लोग टैलेंट और काम पर ध्यान दें. वर्क फ़्रंट की बात करें तो कृति आदिपुरुष, गणपत, शहज़ादा और भेड़िया जैसे फिल्मों में दिखेंगी.
देशभर में आजादी के 75वें साल (Independence Day 2022) होने पर अमृत महोत्सव मनाया जा…
अक्षय कुमार की फिल्मों से अक्सर मनोरंजन, देशभक्ति, इमोशन की अपेक्षा की जाती है और…
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार इन दिनों अपनी मच अवेटेड फिल्म 'रक्षा बंधन' को लेकर चर्चा…
अपनी पत्नी का जोश और उसका विश्वास देखकर रघुवर ने सोचा, 'इसमें बुराई ही क्या…
टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से हर घर में अपनी खास पहचान बना…
पिछले काफ़ी अरसे से लोगों के मन में बॉलीवुड (bollywood) के ख़िलाफ़ खटास आ गई…