कुब्रा सैत ग्लैमर इंडस्ट्री की एक मशहूर अभिनेत्री होने के साथ-साथ टीवी होस्ट और मॉडल भी हैं. वैसे तो कुब्रा कई सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और उन्होंने अब तक कई फिल्मों में काम भी किया है, लेकिन उन्हें नेटफ्लिक्स के शो 'सेक्रेड गेम्स' के पहले सीजन में कुकू का रोल अदा कर काफी लोकप्रियता मिली थी. इसी वेब सीरीज़ में काम करने के बाद कुब्रा की किस्मत ऐसी चमकी कि उन्हें फिर पीछे पलटकर नहीं देखना पड़ा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्मों में एंट्री लेने से पहले कुब्रा क्या काम करती थीं? अगर आप नहीं जानते हैं तो आइए हम आपको बताते हैं.
कुब्रा सैत का जन्म 27 जुलाई 1983 को बैंगलुरु में हुआ था. एक्ट्रेस आर्टिस्ट और पॉलिटिशियन फैमिली से आती हैं. कुब्रा ने अपनी पढ़ाई दुबई से पूरी की है, लेकिन फिल्मी दुनिया में आने से पहले उन्होंने अपने करियर की शुरुआत माइक्रोसॉफ्ट में अकाउंट मैनेजर के तौर पर की थी. यह भी पढ़ें: वन नाइट स्टैंड के बाद प्रेग्नेंट हो गई थीं ‘सेक्रेड गेम्स’ एक्ट्रेस कुब्रा सैत, कराया था अबॉर्शन, बोलीं- ‘कोई पछतावा नहीं’ (Kubbra Sait got pregnant following a one-night stand, got an abortion, Says- she has ‘no regrets’)
'सेक्रेड गेम्स' में एक ट्रांसजेंर का किरदार निभाने से पहले कुब्रा कई हिट फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं. हालांकि उन्हें सही मायनों में पहचान इसी वेब सीरीज़ से मिली है. कुकू के किरदार की बदौलत उन्हें दुनिया भर में पहचान मिली. यह भी पढ़ें: ‘सेक्रेड गेम्स’ फेम कुब्रा सैत ने किया सनसनीखेज खुलासा, अंकल ने ही 17 साल की उम्र में ढाई सालों तक किया सेक्सुअली एब्यूज(Sacred Games fame Kubra Sait’s Shocking revealations, Actress faced Sexual Abused By Uncle at the age of 17)
'सेक्रेड गेम्स' दर्शकों को काफी पसंद आई थी और इसे साल 2019 में एमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. आपको बता दें कि इस अवॉर्ड को लेने के लिए कुब्रा सैत ही पहुंची थीं. इस वेब सीरीज़ से पहले कुब्रा 'सुल्तान', 'रेडी', 'सिटी ऑफ लाइफ' और 'गली बॉय' जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं. यह भी पढ़ें: यौन शोषण की शिकार हो चुकी हैं बॉलीवुड की ये मशहूर अभिनेत्रियां (These Famous Bollywood Actresses Have Become Victims of Sexual Abuse)
गौरतलब है कि एक्टिंग के प्रति रुझान होने की वजह से कुब्रा ने अपनी नौकरी छोड़ दी और साल 2010 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. अपने एक्टिंग करियर के इन 13 सालों में कुब्रा ने 8 फिल्मों और वेब सीरीज़ में काम किया है. हाल ही में कुब्रा को डिज्नी+हॉटस्टार की वेब सीरीज़ 'द ट्रायल' में देखा गया है, जिसमें काजोल लीड रोल में नज़र आई हैं.
(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)